Uncategorized

शहर में सभी चौक-चौराहे को महाभारत की थीम पर सजाया जायेगा : सुभाष सुधा

शहर में सभी चौक-चौराहे को महाभारत की थीम पर सजाया जायेगा : सुभाष सुधा

शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए लाइटिंग व लड़ीयां से होगी सजावट
नगर परिषद कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ किया शहर के विकास पर मंथन।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 10 अक्टूबर : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में जितने भी चौक-चौराहे हैं उन सभी को अब महाभारत की थीम पर सजाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को यह अहसास हो कि हम गीता की भूमि पर आए हैं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन पर शहर को और अच्छा लुक देने के लिए शहर में लाईंटिंग, रंग-बिरंगी लड़ीयां भी लगाई जाएं। इससे शहर की सुदंरता में चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने शहर की सडक़ों की रिपेयरिग व कई नई सडक़े भी बनाए जाने के निर्देश दिए।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें कहा कि हालांकि सफाई मित्र लगातार पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन एरिया और जनसंख्या बढऩे और कर्मचारियों की कमी से उनपर भी काम का ज्यादा दवाब रहता है। इसी समस्या को देखते हुए और आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन व गीता जयंती के चलते अब 100 सफाई कर्मचारी ओर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही कूडा उठान करने के लिए ट्रैक्टर- ट्राली व जेसीबी सहित अन्य सफाई उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर को ओर ज्यादा स्वच्छ बनाने के लिए 100 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति एक सप्ताह में टैंडर के माध्यम से की जाएगी, ताकि हमारा शहर ओर साफ-स्वच्छ और सुदंर हरा-भरा दिखाई दे। कुरुक्षेत्र सीएम सिटी व पर्यटन स्थली होने के कारण यहां आए दिन वीवीआईपी व अन्य गणमान्य लोगों का तो आनाजाना लगा ही रहता है साथ ही में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं। ऐसे में सबसे पहले उनकी नजर साफ-सफाई पर ही जाती है। यदि शहर साफ होगा तो एक साफ छवि अपने आप ही बन जाती है।
जिला नगर आयुक्त अमन कुमार ने पार्षदों से उनकी समस्याएं भी पूछी और उन्हें जल्द खत्म करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द नगर परिषद कार्यालय के कांफैंस रुम में माईक, एलईडी स्क्रीन , प्रोजेक्टर व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार, एक्सईएन रवि ओबरोए, एओ मनोज चहल, चैयरपर्सन के प्रतिनिधि के रुप मे पहुंचे मलकीत ढांडा, सचिव अरविंद्र कुमार, एमई मंगूराम, एमई जयपाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, के अलावा पार्षद मोहनलाल अरोडा, दुष्यंत बख्शी, गौरव भट, कमल किशोर, प्रेमनारायण अवस्थी, सतीश गर्ग, पंकज खन्ना, मनिंद्र छिंदा, धनराज, चेतन, कवि बजाज, सुधीर चुघ, मानक सिंह, विश्वकांत, सौरभ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel