Uncategorized
बैंकिंग एवं विभागीय कार्यों के साथ-साथ जनपद में उर्वरक आपूर्ति की स्थिति, धान खरीद, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन तथा फसल बीमा आदि की समीक्षा

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज जिला सहकारी बैंक लि०, रायबरेली के सभागार में श्री रत्नाकर सिंह, संयुक्त आयुक्त
एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता लखनऊ मण्डल लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से जनपद रायबरेली के बैंकिंग एवं विभागीय कार्यों के साथ-साथ जनपद में उर्वरक आपूर्ति की स्थिति, धान खरीद, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन तथा फसल बीमा आदि की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर श्री रामसागर चौरसिया, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद रायबरेली, सभी अपर सहायक अधिकारी, डी०एस०, पी०सी०एफ०, क्षेत्रीय प्रबन्धक ईफको, एवं बैंक सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित रहें।




