अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश : जिलाधिकारी ने कड़े फटकार लगाते हुए आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने हेतु दिया निर्देशित

अंबेडकरनगर | जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में आकांक्षात्मक विकासखंड भियांव में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक विकासखंड के समग्र विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग से विकासखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने मे डी पी एम,डी सी पी एम, समस्त सीएचओ एवं ए एन एम, आशा बहू एवं आशा सगींनी के कार्यों में लापरवाही पाई गई इसके कारण से आयुष्मान कार्ड में बनने में तेजी नहीं आ रही है।जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने कड़े फटकार लगाते हुए आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु घर घर जाकर लाभार्थियों को प्रेरित किया जाए।कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, क्वालिटी सीड, के सी सी योजना का लाभ कम किसानों को लाभान्वित करने पर जिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। तथा निर्देशित किया गया कि फसल बीमा संपूर्ण धनराशि दिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी भियांव को निर्देश दिये कि किसी भी संसाधन की कमी होने पर उसे तत्काल दूर कराया जाए। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आशा संगिनीओ को साड़ी का वितरण किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए भरवे मिर्चा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा लांच किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश: उलेमा काउंसिल पसमांदा समाज अनुच्छेद 341 धार्मिक प्रतिबंध हटाने को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

Thu Aug 10 , 2023
उलेमा काउंसिल पसमांदा समाज अनुच्छेद 341 धार्मिक प्रतिबंध हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को दिया ज्ञापन आजमगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर उलेमा काउंसिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नामित डीएम को दिया ज्ञापन उलेमा काउंसिल के जिला अध्यक्ष नोमान अहमद ने बताया पसमांदा समाज 341 अनुच्छेद धार्मिक प्रतिबंध […]

You May Like

Breaking News

advertisement