उत्तराखंड: स्कॉलर्स होम भुजान में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव 2023,

स्कॉलर्स होम भुजान में मनाया गया आजादी का अमृतमहोत्सव 2023

आज दिनांक 15 अगस्त 20 23 को स्कॉलर्स होम विद्यालय भुजान में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी नन्हें मुन्ने बच्चें सुबह से ही तिरंगे झण्डे के साथ अपने परिजनों तथा अपने आस पास के बच्चों तथा समस्त स्टाफ व शिक्षक गण के साथ आजादी की अमृत महोत्सव को मनाने की तैयारी में जुटे हुए थे। विद्यालय स्टाफ की समस्त शिक्षिकाये तिरंगी साड़ियां तथा अन्य स्टाफ भारत माता की तिंरगी कमीज परिधान पहन कर आये हुए थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य हेमचंद लोहनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर सेवानिवृत्त पूर्व कैप्टन कुंदन सिंह अमेरा जी व सेवानिवृत्त कैप्टन बचे सिंह अमेरा जी सहायक अध्यापक कृपाल सिंह,आनंद खाती तथा तथा समस्त स्टाफ द्वारा ध्वजारोहण समारोह किया गया
स्कॉलर्स के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत द्वारा किया गया उसके पश्चात देशभक्ति गीतों तथा सांस्कृतिक व कुमाँऊनी गीतोद्वारा सभी दर्शकों का मनोरंजन किया गया नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा ” नन्हा मुन्ना राही हूँ।मैं देश का हूं सिपाही “आदि गानों के द्वारा नन्हे-मुन्ने कलाकारों के द्वारा समा बाँधा गया कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों को प्रधानाचार्य द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया और आज क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैप्टन कुंदन सिंह अमेरा पूर्व केप्टन श्री बचे सिंह मे अमेरा जी
आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोनिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता लोहनी , दीपा बर्गली, कृपाल बिष्ट, आनन्द खाती, पूजानेगी, नेहा जंतवाल, सिमरन, पुष्पा, हेमा देवी आदि ने सहयोग किया
/( हेमचन्द्र लोहनी संवाददाता )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया बिहार: पटना से पूर्णिया जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई खलासी कि मौत कइ यात्री घायल

Tue Aug 15 , 2023
दिवाकर कुमार संस् धमदाहा ( पूर्णिया) : नेशनल हाईवे सरायगढ़ गांव के समीप मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस के टकरा जाने से बस के खलासी की मौत हो गई जबकि चालक सहित 10 से अधिक यात्री जख्मी हो बस पटना से पूर्णिया जा रही थी जख्मी […]

You May Like

Breaking News

advertisement