Uncategorized
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में अमृत वेला सदस्यों नें श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया

(पंजाब)फिरोजपुर 19 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने श्री हनुमानजी चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। इस पाठ का आयोजन अमृतवेला प्रभात सोसाइटी बांसी गेट के मंडल अध्यक्ष जगदीश मक्कड़ की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सचिन नारंग, भुवन जोशी, साजन वर्मा और राजू खुंडिया ने सुन्दर भजनों/भेटों को गायन किया। इस दौरान पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि हनुमान का माहात्म्य उनकी शक्ति, भक्ति, ज्ञान और निस्वार्थ सेवा में निहित है। वे भगवान राम के परम भक्त, 'चिरंजीवी' (अमर), और बल, बुद्धि, और संकटमोचन के रूप में पूजे जाते हैं। उनका माहात्म्य जीवन में बाधाओं को दूर करने, एकाग्रता बढ़ाने और आध्यात्मिकता में मार्गदर्शन करने की क्षमता में है।
इस अवसर पर प्रदीप चानना, राजन जोशी, गुलशन चावला, संजीव हांडा, राजू ओबरॉय, संजीव नरूला, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूटा, संगीता चावला और अधिक संख्या में बच्चों और बूढों ने भाग लिया।




