श्री हनुमान जन्मोत्सव, पूर्णिमा पर अमृत वेला सदस्यों ने निकाली प्रभातफेरी

श्री हनुमान जन्मोत्सव, पूर्णिमा पर अमृत वेला सदस्यों ने निकाली प्रभातफेरी
फिरोजपुर 12 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री हेमंत शर्मा ने अपनी बेटी वैष्णवी शर्मा की शादी और बेटे लक्ष्य शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने घर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रभातफेरी में जो उत्साह और खुशी का माहौल था उसका अंदाजा इस प्रकार से लगाया जा सकता है कि प्रभु हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन प्रभु हनुमान जी के रंग में रंगे सैकड़ों की तादाद में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में ध्वजा लेकर पंक्ति बध की लय में भजनों पर नृत्य करते हुए प्रभु रंग में रंगे नजर आए। धर्म के जयकारों के साथ, गलियों में शंखनाद, व फूल बरसा कर प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत हुआ। सचिन नारंग, पंडित राजेश वासुदेवा, करुण मोंगा और मनमोहन स्याल ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर अमृत्वेला संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव हिन्दू धर्म में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाने वाला पर्व है जो आस्था, शक्ति और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस उत्सव को हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाने की परम्परा है। हनुमान जी को कलयुग के प्रभावशाली देवता कहा गया है और इनकी प्रतिदिन उपासना करने से सभी दुखों का नाश होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन और मंगलमई कहा गया है। सचिन जी ने शक्ति और भक्ति का संगम हनुमान जन्मोत्सव की सबको बधाई दी।* इस अवसर पर हेमंत शर्मा, प्रभा शर्मा, वैष्णवी शर्मा, लक्ष्य शर्मा, हनी शर्मा, रजनी शर्मा, कमलकांत शर्मा, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, संजीव पूजा हांडा, प्रवेश कुमार, लोकेश तलवार, अरुणा तलवार, सुनीता कटारिया, संगीता चावला गीता बबुता व अधिक संख्या में मातृशक्ति, बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।