अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ व सत्संग

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बज़ार रामसूखदास मे गूंजे जय सियाराम के जयकारे
(पंजाब)फिरोजपुर 12 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने हर मंगलवार की तरह जगदीश मककड़, प्रदीप चानना की अध्यक्षकता में भजन कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। राम नाम का जप किया जिसमें अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सभी सदस्यों का हमेशा यही प्रयास रहता है कि मन्दिर प्रागण में हर त्यौहार बड़े हर्षउल्लास से मनाए। भजन, सत्संग, संस्था के माध्यम से प्रभात फेरी करवाए। जिससे जनसमाज में धर्म के प्रति जागरूकता आए। श्री हनुमान चालीसा उपरान्त आरती कर आए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। सत्संग में मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज,परषोतम चावला, साजन वर्मा,दीपक जोशी, हेमंत स्याल, संजीव हांडा, श्याम आनन्द,अजय ग्रोवर, भुवन जोशी राजकुमार,अनूप श्रदा,अमरिन्दर सिंह, रामू व कल्पना भारद्वाज,सुनीता कटारिया व अधिक संख्या में मात्र शक्ति उपस्थित रही।