अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने की बसंत पंचमी की पूजा
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने की बसंत पंचमी की पूजा
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में हुआ माँ सरस्वती पूजा व अर्चना हवन
फिरोजपुर 02 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार रामसूख दास के मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज व पण्डित मोहन ने सुबह 6 बजे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना हवन किया जिसमें अमृत वेला संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया पुजारी मोहन जी ने बसंत पंचमी की महिमा बताते कहाँ आज के दिन बच्चों के हाथ से माँ सरस्वती को कॉपी किताब व ज्ञान वर्थक कितबे दान करनी चाहिए, बसंत पंचमी की अमृत बेला पर मन्दिर प्रांगण मे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना, हवन देख़ सभी उत्साहित दिखें, अमृत वेला संस्था द्वारा सनातन धर्म के हर दिन त्यौहार को बड़े हर्षउल्लास से और सुयोजित तरीके से हम सब विधिवत मनाया करेंगे ऐसा अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सभी सदस्यों ने सभी को प्रोत्साहन दिया, पूजा हवन मे उपस्थित – देशबन्धु तुल्ली, सरदार अवतार सिंह, साजन वर्मा, विक्रम बजाज,कैंथल से सोनू चंचल,सुनीलजीत जंडियाल,व मातृशक्ति कल्पना भारद्वाज, आशा गुप्ता, सुदेश धवन, नरिंदर कौर, सीमा गुप्ता, दर्श भारद्वाज, सुनीता कटारिया व विशेष सचिन नारंग उपस्थित थे।