Uncategorized
लगातार दसवें दिन अमृतवेला सोसाइटी सदस्यों ने निकाली प्रभातफेरी

“रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे” भजन से झूम उठे भक्त
फिरोजपुर 17 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार दसवीं दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री संजीव बग्गी बने। श्री संजीव बग्गी ने अपनी और अपनी पत्नी कोमल ग्रूबर की मैरिज एनिवर्सरी के शुभ अवसर पर बड़ी श्रद्धा और भाव से अपने घर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और भव्य प्रभातफेरी निकाली। हरि ओम शर्मा और अरुण नंदा ने एनिवर्सरी गीत गाकर संजीव बग्गी परिवार को बधाई दी। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया।
सचिन नारंग, अरुण नंदा, हरि ओम शर्मा, साजन वर्मा और राजेश वासुदेवा ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि कार्तिक मास मेला महोत्सव में अमृतवेला सोसाइटी द्वारा हर रोज़ प्रभातफेरियों का आयोजन किया जाता है। जिसमें हरि नाम संकीर्तन किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाम संकीर्तन का अर्थ है ईश्वर के पवित्र नामों का सामूहिक रूप से जप या गायन करना, विशेष रूप से वैष्णव भक्ति परंपरा में. इस प्रथा का उद्देश्य भक्ति की अभिव्यक्ति और भक्तिपूर्ण आनंद की प्राप्ति है, जो सभी पापों को मिटाता है और दुखों का नाश करता है। यह कलियुग में भगवान से सीधे जुड़ने और भगवद-प्रेम विकसित करने का एक सरल और शक्तिशाली तरीका है।
इस अवसर पर संजीव ग्रोवर बग्गी, कोमल ग्रोवर, गौतम ग्रोवर, दक्ष ग्रोवर, सुभाष ग्रोवर, प्रदीप ग्रोवर, सागर ग्रोवर,, गतिन्दर कमल, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, संजीव हांडा, प्रदीप चानना, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, मनमोहन स्याल, मनोज गखड़, राजन जोशी, सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।