Uncategorized
लगातार बाहरवें दिन अमृतवेला सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी

लगातार बाहरवें दिन अमृतवेला सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी
परमात्मा को अपना ज्यादा समय दें:- सचिन नारंग
फिरोजपुर 19 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
*अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार ग्यारवें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री रामस्वरूप परिवार बना। श्री रामस्वरूप परिवार ने लड्डू गोपाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बड़ी श्रद्धा और भाव से अपने घर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और भव्य प्रभातफेरी निकाली। अरुण नंदा ने जन्मदिन का गीत गाकर रामस्वरूप परिवार को बधाई दी। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, अश्वनी शर्मा सीटू, साजन वर्मा, राजेश वासुदेवा और सक्षम बजाज ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि परमात्मा को पाना है, तो सुख और आनंद के अंतर को भी समझना होगा। परमात्मा का जब भी ध्यान करें, पूर्ण समर्पण के साथ करें। उन्हें गुणवत्तापूर्ण समय दें। ईश्वर की कृपा के लिए धैर्य से समर्पण भाव बनाए रखना होगा परमात्मा ने आपको जगत के सभी अल्प सुख दिए हैं, लेकिन आनंद अपने पास रखा है। उच्चतम आनंद प्राप्त करने के लिए आपको उनके निकट अकेले ही जाना होगा। परमात्मा के साथ बहुत अधिक चतुराई नहीं चलती, उन्हें छलने का प्रयास व्यर्थ है।*
इस अवसर पर रेणु मानकाटला, रिद्धि मानकाटला, सनी, मनी, तन्नु, सन्नु गतिन्दर कमल, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, संजीव हांडा, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, मोहित मिक्की प्रधान, साहिल चोपड़ा, अशोक गर्ग, मनमोहन स्याल, मनोज गखड़, राजू ओबेरॉय, सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।