Uncategorized
थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)-
थानाध्यक्ष तेजीबाजार सतेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-237/2025 धारा 64/351(3)/352 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त अंकित यादव पुत्र विजय यादव निवासी महनपुर थाना बक्सा को मुखबीर की सूचना पर पूरामोहब्बत बाजार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में – थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल थाना तेजीबाजार, मय हमराह, उ.नि. उमेश कुवंर सिंह, का. मशकूर अहमद शामिल रहें।।




