आज़मगढ़:फूलपुर-पवई से रमाकांत यादव को टिकट मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा इस्तीफा

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

फूलपुर-पवई से रमाकांत यादव को टिकट मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा इस्तीफा।

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर-पवई से रमाकांत यादव को टिकट मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा इस्तीफा। गौरतलब है कि जिले की फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के इस बार समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाया है, इसको लेकर फूलपुर-पवई विधानसभा से पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव के समर्थन में सपा कार्यकर्ता लामबंध दिखे, शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारी सहित कुल 57 पदाधिकारियो ने हस्थाक्षर कर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को अपना इस्तीफा सौंपा। कहा कि आगे हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मिलकर अपनी बातो को रखेगे। इस दौरान पार्टी कार्यालय के सामने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव के समर्थन व रमाकांत यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सपा पदाधिकारियेा ने बताया कि श्यामबहादुर सिंह यादव ने क्षेत्र में संगठन को खड़ा किया और वर्ष 2012 में चुनाव भी जीता, रमाकांत यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में अपने बेटे अरूणकांत यादव जो कि भाजपा है उनके लिए सपा में रहते हुए घूम-घूमकर प्रचार किया। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट किया गया फर्जी मुकदमें में फंसाया गया।

बाइट :- ओंकारनाथ यादव सपा

बाइट :- वसीउद्दीन सेख फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष

बाइट :- महिला पदाधिकारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ जनपद के समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने तेज किया जनसंपर्क

Sat Jan 29 , 2022
आजमगढ़ जनपद के समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने तेज किया जनसंपर्क आज आजमगढ़ जिले के छतवारा गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और आजमगढ़ जिले से 8 बार विधायक रहे दुर्गा प्रसाद यादव ने जनसंपर्क किया और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनसंपर्क हमारा हमेशा […]

You May Like

Breaking News

advertisement