जौनपुर: बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत से क्रोधित ग्रामीणों ने हैदरपुर बाजार में किया आवागमन बाधित

बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत से क्रोधित ग्रामीणों ने हैदरपुर बाजार में किया आवागमन बाधित —

संवाददाता –विजय दुबे

तेजीबाजार -(जौनपुर)–

क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में सैकङों की संख्या में जनता ने स्थानीय नेता डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग के हैदरपुर बाजार में आवागमन बाधित कर दिया। कुछ समय के लिए लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । डॉ प्रभात विक्रम सिंह का कहना है कि ये संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुकी है,चलना दूभर है।दर्जनों बार पिछले 5-6 वर्षो से जिलाधिकारी महोदय को लिखित ज्ञापन देकर गुजारिश की जा चुकी है-परंतु आज तक कोई कार्रवाई नही हुई । क्षेत्र के स्थानीय विधायक मल्हनी के लकी यादव जी और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा जी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं ।किसी भी जनप्रतिनिधि को जनमस्याओ से कोई सरोकार नही है। मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी सिंह जी ने आकर लोगो की समस्याओं को सुना और क्षेत्रवासियों ने उनको ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से मंदद की पुनः अपील की है। मौके पर डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी के साथ कल्लू सिंह,शैलेश सिंह,शरद सिंह बुल्ले ,देवी गुप्ता,राजेश,विनोद,कचौड़ी, केपी,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन एडीओ व पूर्व प्रधान पर की कार्यवाही की मांग

Mon Sep 26 , 2022
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन एडीओ व पूर्व प्रधान पर की कार्यवाही की मांग✍️, gursahaiganj se Prashant Trivedi ke sath Siddharth Guptaभारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलदीप पांडे निर्देशानुसार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नीरज दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन विकास खंड अधिकारी अखिलेश तिवारी को […]

You May Like

advertisement