जूनियर रैडकास की गतिविधियो के द्वारा समाज को जागरुक करने का संदेश : अनिल जोशी

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 11 दिसंबर : भारतीय रैडक्रॅास समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा गीता ज्ञान संस्थानम कुरुक्षेत्र में पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रॅास प्रशिक्षण शिविर (लडक़ो) के आयोजन का आज समापन हुआ। जिसमें हरियाणा के 21 जिलों अम्बाला, भिवानी, नारनौल चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जीन्द, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत, पंचकूला, सिरसा, यमुनानगर, पानीपत और फतेहाबाद से 167 जूनियर्स व 33 काउंसलर्स भाग लें रहें थे।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर्जीन हैनरी डयूनानट् की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। शिविर के दौरान की गई प्रतियोगिताओं नाटिका, भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस शिविर निदेशक, विनीत गाबा ने मुख्य अतिथि अभिवादन करते हुए शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विनीत गाबा, सुमन बाला, अन्जू शर्मा, कृष्ण कक्कड, रामचन्द, ओम प्रकाश गांधी, डॉ. जय कुमार, विजय कुमार, पंकज सिंह, डॉ. सत्यनारायण, संजयकुमार, पवनकुमार, बलराम, सुखबीर, गुरुदेवसिंह, संजीव कुमार, पुलकीत शर्मा, हरि कृष्ण, सुरेन्द्र कुमार, राजेश कपूर, रंजीत, नन्दलाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




