Uncategorized
अंजना दहिया आईपीएस बनकर बरेली में हुईं तैनात

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : हरियाणा राज्य निवासी अंजना दहिया ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार सुबह उन्होंने बरेली में अपनी जॉइनिंग दी। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद पुलिस विभाग में उनका स्वागत किया गया।
विभागीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अंजना दहिया को किसी थाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जहां उन्हें प्रभारी बनाकर पुलिस विभाग की कार्यशैली से व्यावहारिक रूप से परिचित कराया जाएगा। उनकी तैनाती से पुलिस प्रशासन को सुदृढ़ नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अंजना दहिया की नियुक्ति को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि उनकी कार्यशैली से कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।




