कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु सदन जूनियर हाईस्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यालय अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाया गया व माल्यार्पण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आगाज में प्रथम माँ सरस्वती वंदना द्वारा आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जो नारी शक्ति के बखान से ओतप्रोत थे जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ छोटे बच्चों द्वारा माता-पिता का आशीर्वाद सर्वोपरी है तो फास्ट फूड से होने वाले नुकसान को तो दर्शाया गया साथ ही मोबाइल के होने वाले दुष्परिणामों का भी बखान किया गया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि द्वारा जोरदार स्वागत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
बालिकाएं वर्तमान युग में बालको से भी आगे बढ़ने को प्रयत्नरत हैं और समाज घर, परिवार, उनके पैरों में बेड़ी न डालें इत्यादि प्रस्तुतियों के साथ अंत में न्यू ईयर के आगमन को सुंदर प्रस्तुति द्वारा दर्शाया गया।
विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रेषित की गई।
प्रधानाचार्या मंजू खत्री द्वारा सभी का स्वागत व आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, हरीश चन्द्र अग्रवाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय गोयल, नरसिंह मोदी, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार , विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, अल्पना गुप्ता, पराग अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल शिक्षिका वर्ग व भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।
सभी के द्वारा लगातार करतल ध्वनि कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा।
बालिकाएं वर्तमान युग में बालकों से भी आगे बढ़ने को प्रयत्नरत है और समाज घर परिवार उनके पैरों में बेड़ी ना डालें इत्यादि प्रस्तुतियों के साथ अंत में न्यू ईयर के आगमन को सुंदर प्रस्तुति द्वारा दर्शाया गया विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट प्रेषित की गई प्रधानाचार्य से मंजू खत्री द्वारा सभी का स्वागत व आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मंजू खतरे हरिश्चंद्र अग्रवाल सुधीर कुमार अग्रवाल प्रेम शंकर अग्रवाल संजय अग्रवाल नरसिंह मोदी नरेश अग्रवाल सुरेंद्र कुमार अग्रवाल विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार श्रीमती अल्पना गुप्ता पराग अग्रवाल प्रखर अग्रवाल शिक्षा वर्ग व भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता रिया सर्वाधिक उपस्थित नैंसी सर्वश्रेष्ठ छात्रा श्रद्धा को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना वर्मा द्वारा किया गया।
अन्त में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर बधाई व धन्यवाद दिया।




