जाट सभा की अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई वार्षिक बैठक आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
शिक्षा कार्यों के लिए शिक्षाविदों की 12 सदस्यीय कमेटी का किया गठन।
कुरुक्षेत्र 6 जुलाई : आज शहर की प्रमुख संस्था अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला में जाट सभा की वार्षिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता धर्मशाला के प्रधान डॉक्टर कृष्ण श्योकंद ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जाट समाज ने नई कार्यकारिणी को जो जिम्मेदारी दी है उसे वे हर हाल में शिद्दत से निभाएंगे। जाट समाज की कार्यकारिणी शिक्षा खेल और स्वास्थ्य के लिए और ज्यादा बेहतर कार्य करने के लिए वचनबद्ध रहेगी । उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को चुनावी मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर आकर संस्था के हित में सेवा कार्य करना चाहिए। धन्ना भगत स्कूल की विवादित जमीन के मामले में उन्होंने कहा कि कानून के विशेषज्ञों से सलाह लेकर और समाज के लोगों से सलाह लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।कार्यकारिणी के द्वारा भविष्य की कार्य योजना के लिए एक मार्गदर्शन कमेटी का गठन किया गया जिसमें डॉ. हवा सिंह पूर्व रजिस्ट्रार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ. सत्यदेव पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ. रणपाल पूर्व वॉइस चांसलर रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, डॉ. सुरेश खत्री, डॉ. महा सिंह पूनिया डायरेक्टर कल्चर यूथ अफेयर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, प्रोफेसर भीम सिंह घराडसी, कर्नल राजकुमार मलिक,चौधरी पृथी सिंह एक्स डी आर ओ कुरुक्षेत्र, राजवीर सुरजेवाला पूर्व तहसीलदार, प्रो. जितेंद्र खटकड़, प्रो. सुनील नैन, ऋषिपाल अंटनहेडी रिटायर्ड इंस्पेक्टर, मीडिया कोर्डिनेटर गुरदीप तंवर आदि को अहम जिम्मेदारियां सौंप गई।
12 सदस्यीय कमेटी जरूरतमंद छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था करेगी। प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द ने बताया कि किसी भी प्रतिभाशाली छात्र को पैसों के अभाव में बेहतरीन कोचिंग से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।