मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी (NFSA) राशन कार्डधारकों तथा निर्माण श्रमिक बोर्ड (BOCW) में पंजीकृत एवं 70 वर्ष या उससे ऊपर के वृद्धजन सहित सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनवाने का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे करते हुए सभी पात्र परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है तथा गोल्डन कार्ड न बनने वाले परिवारों हेतु विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि जिन परिवारों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है, वे अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएँ, ताकि गंभीर बीमारी की स्थिति में ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकें। जिनका नाम सूची में न हो या गोल्डन कार्ड न बना हो साथ ही 70 वर्ष या उससे ऊपर के लाभार्थी हों, वे निकटतम सीएचसी/पीएचसी/कोटेदार/आशा/आंगनवाड़ी के माध्यम से सीएचओ से संपर्क कर के कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें ।
डाॅ वर्मा ने कहा कि बीपीएम बीसीपीएम सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी तरह की शिथिलता ना होने पाए।
सीएमओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक हर यथास्थिति में पहुँचे इसके लिए सभी पात्र लाभार्थियों का सहयोग अति आवश्यक है।




