प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

बिलासपुर, 29 दिसम्बर 2023/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) के तहत आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योंगो को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा।
आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है अथवा प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला, मोबाइल नंबर 7697230751 एवं प्रबंधक श्री संदीप वर्मा, मोबाइल नंबर 9407775844 पर संपर्क कर सकते है।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मूल्यांकन शिविर में 327 मोटराईज्ड ट्राईसिकल एवं 9 सुगम्य केन वितरण हेतु दिव्यांगजनों का चयन

Fri Dec 29 , 2023
बिलासपुर, 29 दिसम्बर 2023/ जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं सुगम्य केन के वितरण के पूर्व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्का) जबलपुर, जिला पुनर्वास केन्द्र, समाज कल्याण […]

You May Like

advertisement