आला हजरत के 107 वें उर्स पर आला हजरत के नाम से हर इलाके में लगाएं 107 पेड और पौधे:तौसीफ मियां

आला हजरत का 107 वाॅ उर्स लाएगा हरियाली की बहार:तौसीफ मियां
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आला हजरत के 107 वें उर्स की तैयारियां अब जोर व शोर के साथ शुरु हो चुकी हैं,इस मौके पर खानदाने आलाहजरत की सबसे बुजुर्ग इल्मी शख्सियत और सुन्नी बरेलवी खानकाही मुसलमानों के सब से तजुर्बेकार और बडे व अहम दीनी रहनुमा हजरत तौसीफ मियां साहब ने एक नई और अहम पहल करते हुए आला हजरत के अकीदत मंदों के नाम सुन्नी खानकाही बरेलवी मरकज का यह संदेश जारी किया है कि देशभर में हरियाली लाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आला हजरत का हर अनुयाई अपने अपने क्षेत्र में आला हजरत के नाम खिराजे अकीदत पेश करते हुए 107 पेड और पौधे लगाए, हम खुद भी आला हजरत के शहर बरेली में उर्स के पहले दिन 107 पेड लगा कर आला हजरत को खिराजे अकीदत पेश करेंगे।
तौसीफ मियां ने यह भी कहा कि आला हजरत के उर्स के मौके पर हम देश विदेश से आने वाले अनुयाइयों से यह भी अपील करेंगे कि अपने अपने क्षेत्रों में गरीब बच्चों को चिन्हित करें और उनको शिक्षित करने के लिए उन्हे सहायता प्रदान करें,इस के साथ ही अपने अपने क्षेत्र में ऐसे गरीब परिवार चिन्हित करें की जिनके यहां शादी के लिए बेटियां हैं और गरीबी की वजह से यह परिवार शादियां नहीं कर पा रहे है,तो ऐसी गरीब बच्चियों की शादियाँ कराएं, यह आला हजरत के लिए सब से अच्छा खिराजे अकीदत होगा।तौसीफ मियाँ ने बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी एवं उनकी टीम द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि हर बन्दे को पेड़ पौधे लगाने में बढ़चढ़कर हिस्सा ले।सही जगहों पर फलदार एवं छायादार पेड़ पौधे लगाए।