भारतीय सेना की वर्दी धारण कर फर्जी अधिकारी बनने वाला गिरफ्तार

थाना- कप्तानगंज
भारतीय सेना की वर्दी धारण कर फर्जी अधिकारी बनने वाला गिरफ्तार

➡️दिनांक 9.3.2023 को उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव मय हमराह चौकी क्षेत्र में मौजूद था कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कल्यानपुर में एक व्यक्ति आर्मी आफिसर की वर्दी में संदिग्ध अवस्था में क्रेटा गाड़ी जो सफेद रंग की है से घूम रहा है जो थोडी देर में खलीफतपुर की ओर जाने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
➡️इस सूचना पर विश्वास कर कल्यानपुर चौराहे पर आकर वाहन चेकिंग किया जाने लगा कि थोड़ी देर बाद कल्यानपुर यादव बस्ती की ओर से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आते दिखाई दी। गाड़ी नजदीक आने पर रूकने का इशारा किया गया गाड़ी रूकते ही ड्राइविंग सीट पर बैठे आर्मी आफिसर का ड्रेस पहने व्यक्ति को नीचे उताकर अपना परिचय बताने को कहा गया तो आना कानी करने लगा सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम सन्तोष यादव S/0 श्यामनरायन यादव R/0 कन्धेरी डूमरांव Ps सराय लखन्सी जनपद मऊ उम्र 27 वर्ष आर्मी का ले0 कर्नल बताया।
परिचय पत्र मांगने पर परिचय पत्र दिया जिस पर अंग्रेजी में लेफ्टीनेण्ट कैप्टन बैच नं. 183 नाम सन्तोष यादव S/0 श्यामनरायन यादव R/0 कन्धेरी जिला मऊ UP डियूटी फ्राम ऋषिकेश B.N 143 भर्ती बोर्ड अंकित है। जबकी वर्दी ले0 कर्नल की धारण किया है।
➡️उक्त के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैने समाज में अपना रौब बनाने के लिए उक्त वर्दी को धारण किया था।
➡️ तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट कैन्टीन स्मार्ट कार्ड , NPS की छाया प्रति ,02 वाकी टाकी सेट मय चार्जर व रंग काला , एक अदद मोबाइल OPPO CH 2185 IMEI 862853051722722 मिला।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 53/23 धारा 140/419/420/465/468 IPC थाना कप्तानगंज आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त-
सन्तोष यादव S/0 श्यामनरायन यादव R/0 कन्धेरी डूमरांव Ps सराय लखन्सी जनपद मऊ
बरामदगी
01 फोटो स्टेट कैन्टीन स्मार्ट कार्ड
NPS की छाया प्रति
02 वाकी टाकी सेट मय चार्जर
01 मोबाइल OPPO CH 2185
आर्मी की वर्दी एक सेट बैच के साथ
एक क्रेटा कार- (207 MV Act में सीज)
एक अदद आईडी कार्ड
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
SHO राजेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
HC उमाकान्त यादव, थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
HC गंगासागर यादव थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
का0 अखिलेश यादव थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
का0 संदीप दूबे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
आरक्षी राकेश कुमार

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>आपराधिक गैंग का सदस्य अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार</em>

Fri Mar 10 , 2023
थाना- कप्तानगंज आपराधिक गैंग का सदस्य अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार पूर्व की घटना:-दिनांक 28.02.2023 को वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया अभियुक्त प्रमोद तिवारी पुत्र केदारनाथ तिवारी ग्राम कुशमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ एक शातिर किस्म का गिरोह […]

You May Like

Breaking News

advertisement