डोनाल्ड ट्रम्प की आने वाले कार्यकाल का ज्योतिषीय विश्लेषण एवं प्रमुख भविष्यवाणी: प्रो. डा. अनिल मित्रा
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
नई दिल्ली 21 जनवरी : डोनाल्ड ट्रंप ने दिनांक 20 जनवरी, 2025 को स्थानीय समय दोपहर 12:02 ET (10:30 बजे IST) पर सोमवार के दिन सप्तमी तिथि को चित्रा नक्षत्र के दूसरे चरण में चंद्रमा के गोचर के अंतर्गत अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में शपथ ग्रहण की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर आठ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इन कार्यकारी आदेशों में कुछ प्रमुख आदेश निम्नवत है ;
सीमा आपातकाल की घोषणा: ट्रम्प ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की तथा “विनाशकारी आक्रमण” से निपटने के लिए सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया।
शरणार्थियों के पुनर्वास को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया और “पकड़ो और छोड़ो” की नीतियों को समाप्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए, साथ ही “मेक्सिको में ही रहो” की नीति को पुनः लागू करने की योजना बनाई।
अवैध आप्रवासियों के लिए मृत्युदंड: न्याय विभाग को निर्देश दिया गया कि वह अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने वाले अवैध आप्रवासियों के लिए मृत्युदंड की मांग करे।
टैरिफ: ट्रम्प ने संघीय एजेंसियों को चीन, मैक्सिको और कनाडा के साथ टैरिफ और व्यापार संबंधों की समीक्षा करने का निर्देश दिया तथा 1 फरवरी तक मैक्सिको और कनाडा पर 25% तक टैरिफ लगाने का संकेत दिया।
पेरिस जलवायु समझौते से वापसी: डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से वापसी की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। डोनाल्ड ट्रम्प ने जलवायु संबंधी नीतियों को पलटकर और तेल, गैस और खनन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाकर अमेरिकी ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का भी इस्तेमाल किया।
डब्ल्यूएचओ से वापसी: डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका को बाहर करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
प्रमुख भविष्यवाणी:
डोनाल्ड ट्रम्प शपथ ग्रहण की मेष लग्न की कुंडली में लग्नेश मंगल अपनी नीच राशि कर्क में हो कर सिंहासन के चतुर्थ भाव में अति-वक्री अवस्था में बैठे हुए हैं एवं कुंडली के नवांश में मंगल दशम भाव में होकर लग्न को देख रहा है जो कि ट्रम्प को आने वाले कुछ दिनों में बेहद त्वरित और भावावेश में आ कर कुछ चौंकाने वाले निर्णय लेने को प्रेरित करेंगे।
चतुर्थ भाव स्थित मंगल की दशम भाव और विदेश नीति के सप्तम भाव पर दृष्टि के चलते अमेरिका की दबाव डालने और धमकाने वाली कूटनीति के दौर के वापस आने के स्पष्ट ज्योतिषीय संकेत मिल रहे हैं।
प्रेसिडेंट ट्रंप ने शपथ ग्रहण करते ही मेक्सिको के बॉर्डर पर आपातकाल स्थिति की घोषणा कर वहां से आने वाले अवैध प्रवासियों पर रोक लगा दी।
शपथ ग्रहण कुंडली के नवांश के लग्न को शनि भी दृष्टि प्रभावित कर रही है इससे अमेरिका के शत्रु देशों जिसके फल स्वरुप ईरान (मुस्लिम देश) के शासको में भय पैदा होना स्वाभाविक होगा, विशेष रूप से अप्रैल- मई, 2025 में जब गोचर में शनि और राहु की अशुभ युति मीन राशि को पीड़ित कर रही होगी।
इसके अतिरिक्त यह भी संभावना है कि फारस की खाड़ी और सीरिया में अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ाकर अमेरिका इस वर्ष ईरान के कुछ परमाणु प्रतिष्ठानों पर एक सर्जिकल स्ट्राइक भी कर सकता है।
विश्व एवं भारत से संबंधित महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां का विश्लेषण किया जा रहा है जो निकट भविष्य में आप सबसे शेयर भी किया जाएगा।
प्रोफेसर (डॉ.) अनिल मित्रा ज्योतिष शिरोमणि एवं संस्थापक सीईओ, ग्लोबल फाऊंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस, दिल्ली।