अतरौलिया आज़मगढ़:छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि उत्तर प्रदेश के सातवें चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। वही सभी पार्टियों के मतदाता अभिकर्ता को बूथ से बाहर रखा गया था जहां उनके बूथ के अंदर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध था ।मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद लगभग पांच स्थानों पर वीवीपैट मशीन तकनीकी खराबी के कारण बदलनी पड़ी, जिसमें बूथ संख्या 6 बोधीपट्टी, बूथ संख्या 95 अमारी,बूथ संख्या 386 अशरफ पुर ,बूथ संख्या 373 राजापट्टी में वीवीपैट मशीनों को तकनीकी खराबी के चलते बदला गया, वहीं विधानसभा क्षेत्र में कुल 453 बूथ बनाए गए थे जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के जरिये तहसील परिसर में बनाई गई थी जिसकी निगरानी स्वयं उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद कर रहे थे। वहीं क्षेत्र के भीलमपुर छपरा बूथ संख्या 197 एकडंगी, रानीपुर ,मिझुरी, चुमकुनी, भोराजपुर कला समेत कई बूथों पर झड़प हुई जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ने का काम किया। क्षेत्र में ब्लॉक स्तर तथा नगर पंचायत में मॉडल बूथ स्थापित किए गए थे जिसके अंदर सेल्फी प्वाइंट तथा चाय की भी व्यवस्था भी कराई गई थी। मतदान के क्रम में सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, सपा प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम यादव ,बसपा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडे, भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे सहित सम्मानित लोगों ने अपने बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बूथ स्थल पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी जिस पर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए ।भीलमपुर छपरा बूथ पर सपा प्रत्याशी के प्रवेश को लेकर अन्य दलों के लोगों ने विरोध किया वही मिझुरी बूथ पर भी भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत सिंह को बूथ के अंदर प्रवेश को लेकर हंगामा हुवा। अभय पुर में निषाद पार्टी के मतदान अभिकर्ता बाबूलाल निषाद के आरोप के अनुसार उनके ऊपर सपा समर्थकों ने हमला किया जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा ।दोपहर 12:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत बहुत ही कम रहा तो वही 3:00 बजे के बाद मतदाताओं में जोश दिखने लगा। विधानसभा के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस बल मुस्तैदी से डटे रहे तो वही बूथ से 200 मीटर के अंदर किसी को आने की इजाजत नहीं मिली। शाम 6:00 बजे तक अतरौलिया विधानसभा में कुल लगभग 59 % से अधिक मतदान हुआ। वही नगर पंचायत अतरौलिया में बूथ संख्या 26 से लेकर बूथ संख्या 34 तक कुल नौ बूथों पर लगभग 66% मतदान हुआ। मतदान संपन्न कराने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली तथा मतदान छुट पुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास , की शिकायत कार्रवाई की मांग

Mon Mar 7 , 2022
तिर्वा इंदरगढ़ कन्नौज नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास , की शिकायत कार्रवाई की मांग। तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻👇👇✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र मे नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी। जिसे पीड़िता ने कन्नौज पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। आरोपियों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement