अतरौलिया आज़मगढ़: जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है नगर पंचायत,नगर की नालियां जाम होने से सड़कों पर बिखरा कचरा। नहीं ध्यान दे रहे हैं जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग

जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है नगर पंचायत,नगर की नालियां जाम होने से सड़कों पर बिखरा कचरा। नहीं ध्यान दे रहे हैं जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि मानसून की पहली बरसात होते ही नगर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी, जहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान के दौरान नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने की कयावद तेज़ी से की जा रही थी वही नगर प्रशासन की लापरवाही से पहली बरसात में ही सड़कों पर कचरा बहने लगा जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल नगर के वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर का है जहाँ नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी है तथा नालों का गंदा पानी व कचरा सड़कों पर तैर रहा है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही कचरे की दुर्गंध से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत हो रही है जबकि नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल यहां से लगातार कई बार चेयरमैन चुने गए है बावजूद इसके अभी तक नगर पंचायत की सूरत बदली नहीं। नगर पंचायत अतरौलिया की सबसे बड़ी समस्या है जल निकासी की जिसको कोई ध्यान नहीं दे रहा। लोहिया नगर वार्ड में यूनियन बैंक, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बीआरसी, जूनियर कंपोजिट विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान होने के बावजूद भी इस वार्ड में लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। नगर कर्मचारियों की लापरवाही से नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं की जाती जिसका नतीजा है कि हल्की बरसात में भी नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है ।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन को दो नालों की स्वीकृति भेज दी गई है जिसमें एक नाला केसरी सिंह चौक तथा दूसरा मदिया पार मोड़ तक है जिस नाले से नगर का पानी बाहर निकलता है। इसकी स्वीकृति शासन को भेज दी गई है जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा। लोहिया नगर वार्ड में नालियां सड़क से नीचे हैं जिसकी वजह से जलजमाव हो रहा है नगर कर्मचारियों के माध्यम से जल्द ही उसे साफ सुथरा करा दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर कर्मचारियों की मनमानी से नालियों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं की जाती जिसकी वजह से नालियों में कचरे भरे रहते हैं तथा हल्की बरसात होने पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन किए जा सकते है नामांकन

Sat Jul 2 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 2 जुलाई : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो चुके हैं और नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है। नामांकन या […]

You May Like

advertisement