अतरौलिया आज़मगढ़ :अर्धसैनिक बलों ने चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में किया रूट मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का दिया संदेश

अर्धसैनिक बलों ने चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में किया रूट मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का दिया संदेश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों ने क्षेत्र में रूट मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। रूट मार्च थाना परिसर से होते हुए नगर के दुर्गा मंदिर, वरन चौक, जगदीश जायसवाल त्रिमुहानि, बब्बर चौक, केसरी सिंह चौक, लोहरा, तेजापुर, कनैला तिराहा, रत्आपार से वापस कनैला, छितौनी, सेनपुर, बढ़या, बिलारी, मदियापार बाजार, मदियापार मोड़, भवनाथपुर, भगतपुर से वापस पटेल तिराहा, अतरैठ, बुढ़नपुर होते हुए विधानसभा के क्षेत्रों का दौरा किया। तत्पश्चात लोगों को शांतिपूर्ण होकर मतदान के लिए जागरूक किया । रूट मार्च के दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि विधानसभा चुनाव में खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, पुलिस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए उनके साथ खड़ा है। साथ ही साथ क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस को देखते हुए लोगों को जागरूक किया गया।वही मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता क्षेत्र में ना फैलाएं, प्रशासन हमेशा लोगों के साथ है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत जनप्रतिनिधि आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 5 लोगों के साथ ही क्षेत्र में जन संपर्क करें तथा कोरोना नियम का पालन करें,मास्क का प्रयोग करें, दूरी बना कर लोगो से संपर्क करे। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, रविंद्र यादव, गोपाल जी, कांस्टेबल अविनाश विश्वकर्मा, उमेश, सर्वेश, सद्दाम, अमित जायसवाल, चंद्रेश, कमलेश, प्रभात, सुरजीत, अवधेश दीवान, महिला कांस्टेबल सरिता यादव, नेहा अवस्थी, सुमन आदि लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं खाटू श्याम : विकास दास महाराज

Sat Jan 29 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 317 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित। कुरुक्षेत्र,29 जनवरी : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा सलारपुर रोड़ स्तिथ टिक्का कॉलोनी में 317 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ( […]

You May Like

Breaking News

advertisement