अतरौलिया आज़मगढ़: भूसा वाले कमरे में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

भूसा वाले कमरे में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदर पट्टी, भरसानी गांव निवासी किशोर की पुत्री अमता उर्फ बितनी (18) ने बीती रात घर में बने भूसे के कमरे में दुपट्टे के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। सुबह जब घर से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, तत्पश्चात देखा कि भूसे के घर में दुपट्टे के सहारे उसका बॉडी लटक रही है। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी अतरौलिया को दी। सूचना पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, निरीक्षक यशवंत सिंह, उप निरीक्षक प्रभात कुमार पाठक सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, और शव को नीचे उतारा और घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ करने लगी। परिजनों ने बताया कि रात में लगभग 10:00 बजे अमता सभी लोगों को खाना खिलाकर अपने कमरे में सोने चली, गई जब सुबह देखा गया तो भूसे के घर मे उसका शव दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। परिजनों के अनुसार परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। मृतका तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी, जो कक्षा 7 तक ही पढ़ी लिखी थी, वहीं मृतका के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाते थे। वह इस घटना से मृतका की मां सुनीता का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अतरौलिया से वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: वर्षों से पीड़ित लगा रहा तहसील के चक्कर नहीं हो रही पत्थर नसद

Thu Sep 22 , 2022
वर्षों से पीड़ित लगा रहा तहसील के चक्कर नहीं हो रही पत्थर नसद विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र के बिलारी बढ़या गांव के रहने वाले पीड़ित शिव कुमार ने बताया कि कई वर्षों से बूढ़नपुर तहसील के चक्कर काट रहा है लेकिन लेखपाल द्वारा पत्थर नसद नहीं की जा […]

You May Like

advertisement