अतरौलिया आज़मगढ़: महिलाएं अपनी ताकत समझे तभी उनमें आत्मविश्वास आएगा

महिलाएं अपनी ताकत समझे तभी उनमें आत्मविश्वास आएगा

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़
महिलाएं अपनी ताकत समझे तभी उनमे आत्मविश्वास आएगा अन्यथा अपने परिवार के पुरुषों के ऊपर ही हमेशा निर्भर रहना पड़ेगा यह बात एग्रोज़ आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा की बैठक में कंपनी की निदेशक मनभवती ने कहा उन्होंने सभी सदस्यों को बताया कि हमारी कंपनी को बने हुए एक साल से अधिक हो गया है। कम्पनी कानूनों के अनुसार इसके सभी शेयर धारको को इसके आम सभा का सदस्य माना जाता है जिनके साथ साल में एक बार बैठक किया जाना है इसी क्रम में यह बैठक की जा रही है। अध्यक्ष मनभावती ने बताया कि इस एक शाल में हमारी कंपनी में कुल 822 सदस्य एवं 680 शेयर होल्डर है जिन्होंने 50 – 50 शेयर लिए है, हमारी कम्पनी के रजिस्ट्रेशन के एक साल हो गया है इसके बाद उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 आय – व्यय का विवरण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया कंपनी के सी ई ओ सुरेश कुमार ने ने कहा की हमारी महिलाये एक अच्छी मैनेजर होती है उन्ही के प्रबंधन से पूरा परिवार चलता है तो कंपनी चलाना या किसी भी प्रकार की आर्थिक गतिविधि चलाना कोई मुश्किल का कम नहीं है बस केवल इक्षाशक्ति होनी चाहिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि कंपनी के लिए एक कार्यालय बढ़या में किराये पर ले लिया गया है। आपकी कंपनी के पास बीज बेचने का लाईसेंस हो गया है खाद के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है मंडी समिति का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कंपनी के सदस्यों के लिए बकरी पालन, मशरूम उत्पादन एवं शहद उत्पादन के लिए प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है, वार्षिक आम सभा में सर्व सम्मति से एक और नया डायरेक्टर का चुनाव हुआ, बैठक में मुख्यरूप से निदेशक मंडल के तारा, किरन, शोभावती, चंद्र्मी, मनभावती, कौशील्या सहित 60 शेयर होल्डरों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का संचालन राजदेव चतुर्वेदी ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: आत्म अनुशासन एवं एकाग्रता साक्षात्कार में सफल होने का मूल मंत्र: कोमोडोर निर्मल

Thu Sep 22 , 2022
आत्म अनुशासन एवं एकाग्रता साक्षात्कार में सफल होने का मूल मंत्र: कोमोडोर निर्मल। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विद्यार्थियों में व्यक्तित्व का विकास करना संस्थान का मुख्य उद्देश्य: प्रो. ढींगरा।कुवि के यूआईईटी संस्थान के लिट्रेरी क्लब द्वारा विद्यार्थियों की कला, तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए […]

You May Like

advertisement