लुट में शामिल चार अभियुक्त को अतरौलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुट में शामिल चार अभियुक्त को अतरौलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़। अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री मान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.04.2021 को SI लाल बहादुर विन्द प्रभारी चौकी – बूढ़नपुर थाना अतरौलिया मय हमराह का0 कौस्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह के चौकी से रवाना होकर वसिलसिले देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि समय करीब 08.10 बजे कप्तानगंज के तरफ से एक सफेद रंग ECO SPORT कार आते हुए दिखाई पड़ी कि चेकिग हेतु हाथ दिखाकर रूकने हेतु इशारा किया गया तो चालक कार को बिना रोके आगे बड़ा कर दाहिनी तरफ अतरैठ की रोड पर बढ़ा दिया कि सन्देह होने पर कार का नम्बर देखा गया तो कार पर UP78EP7858 अंकित है। जो मु0अ0सं0 62/21 धारा 384/392/323 IPC की घटना मे प्रयुक्त वाहन का नम्बर है। सन्देह होने पर हम पुलिस वालों के द्वारा अलग अलग मोटर साइकिल से भागे हुए कार का पीछा किया गया तो लगभग दो किला मीटर जाते जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया गया तथा कार मे बैठे हुए चारो नवयुवकों के नीचे उतार कर उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. नन्दन सिंह S/0 त्रिवेणी सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष 2. मनीष कुमार सिंह S/0 शिव बालक प्रजापति ग्राम- रिठारी थाना कोरारा जिला हमीरपुर उम्र करीब 28 वर्ष 3. निसार अहमद S/0 शाहिद अहमद ग्राम गोपालगंज थाना अहिरौला जनपद आजगमढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 4. आयुष सिंह S/0 देवेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया हमराही कर्मचारी गण की मदद से बारी बारी से जामा तलाशी ली गई तो नन्दन सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह के पैंट के दाहिनी जेब से रूपया 1500/- (पाँच- पाँच सौ की तीन नोट) बरामद हुई जिसको उसने अपने साथ में मौजूद तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राईवर से बूढ़नपुर में छीनना बताया । निसार अहमद S/0 शाहिद अहमद की जामा तलाशी ली गई तो पहने पैन्ट के जेब से रूपया 500 /- (सौ-सौ की पाँच नोट) बरामद हुई. जिसे अपने खर्च के लिए पास मे लेना बताया। अन्य लोगो की जामा तलाशी ली गई तो पास से कुछ बरामद नही हुआ बताये कि जो मेरे पास था वह खाने-पीने मे खर्च हो गये। वादी मुकदमा श्री उमेश कुमार को फोन कर मौके पर बुलाया गया तो वादी मुकदमा ने मुल्जिमान व गाड़ी की पहचान बताया कि यही मुल्जिमान है इसी कार से ये चारो मिल कर मेरे साथ रूपया व कागजात छिने थे। इस बात का पूर्ण विश्वास होने पर कि इन्ही अभियुक्तों के द्वारा वादी मुकदमा के साथ रात्री मे वादी मुकदमा के साथ लूट की घटना की गई है। तो समय 08.30 वजे सुवह हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय /जेल भेजा जा रहा है |
1.पंजीकृत अभियोग थाना अतरौलिया– मु0अ0सं0 62/21 धारा 384/392/323 IPC थाना अतरौलिया जिला आजमगढ

  1. गिरफ्तार अभियुक्तगण–
  2. नन्दन सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  3. मनीष कुमार सिंह पुत्र शिव बालक प्रजापति ग्राम- रिठारी ps. कोरारा जिला हमीरपुर
  4. निसार अहमद पुत्र शाहिद अहमद ग्राम गोपालगंज थाना अहिरौला जनपद आजगमढ़
  5. आयुष सिंह पुत्र देवेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
    3.पूर्व अपराधिक इतिहास – NIL
  6. बरामदगी – छिने गये 1500 रू व माल संबन्धित पेपर (बिल्टी) व घटना में प्रयुक्त वाहन UP78EP7858 Eco Sport
    5 . गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – SI लाल बहादुर विन्द मय हमराह का0 कौश्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सदर तहसील ब्लॉक पल्हनी छतवारा हैदराबाद क्षेत्र के गांव के विकास के नाम पर सिर्फ सिर्फ ग्रामीणों के साथ हुआ छलावा

Sat Apr 17 , 2021
आजमगढ़| सदर तहसील ब्लॉक पल्हनी छतवारा हैदराबाद क्षेत्र के गांव के विकास के नाम पर सिर्फ सिर्फ ग्रामीणों के साथ हुआ छलावा बतादे पंचायत चुनाव आते ही प्रधान पद के प्रत्याशी सुबह शाम गांव में पहुंचकर चुनाव में वोट मांगने को लेकर जबरदस्त मुहिम चल रही है जबकि पगली ब्लॉक […]

You May Like

advertisement