परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में भी बुजुर्गों ने उत्साह के साथ मनाया होली का त्यौहार

परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में भी बुजुर्गों ने उत्साह के साथ मनाया होली का त्यौहार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
 
प्रेरणा वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार होली।  
प्रेरणा की अध्यक्षा एवं सदस्यों ने बुजुर्गों को परोसे पकवान।  
होली महोत्सव पर बुजुर्गों ने भी लिया उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद।
 
कुरुक्षेत्र, 9 मार्च : अपने परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में जीवन यापन कर रहे अनेकों बुजुर्ग होली महोत्सव के कार्यक्रम में झूमने को मजबूर हो गए। हों भी क्यों न क्योंकि प्रेरणा वृद्धाश्रम में अन्य त्यौहारों लोहड़ी, दीपावली, दशहरा तथा तीज के भांति रंगों व प्रेम प्यार का त्यौहार होली भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर एवं अन्य सदस्यों ने अपने हाथों से विभिन्न पकवान बनाकर बुजुर्गों को खिलाए। बुजुर्गों मलाई कोफ्ता, मटर पनीर और मिठाइयों का खूब आनंद लिया। इस मौके पर नगर के अनेक प्रमुख लोगों ने भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ होली का त्यौहार मनाया। अध्यक्षा रेनू खुंगर ने बताया कि कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उसके उपरांत सभी ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। फिर सभी ने एक दूसरे को जहां रंग लगाए वहीं आश्रम के बुजुर्ग भी रंग लगाने में पीछे नहीं रहे। होली के त्यौहार पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बुजुर्ग दंपतियों ने पुराने गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर अन्य भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें तो बच्चों और युवाओं के साथ कार्यक्रम में आये मेहमान तो खूब झूमे साथ ही बुजुर्गों ने भी खूब आनंद लेते हुए ठुमके लगाए। ऐसे समय में बुजुर्ग यह भूलने को मजबूर हो गए कि वह अपने परिवारों से दूर किसी वृद्धाश्रम में रहते हैं। प्रेरणा आश्रम के नन्हे बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। प्रेरणा की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने कहा कि प्रेरणा के सभी सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूरा वर्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं ताकि बुजुर्गों में सकारात्मक सोच पैदा हो और बुजुर्ग कभी यह न सोचें कि वे अपने परिवारों से दूर हैं। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने कहा कि उन्हें इन बुजुर्गों के साथ रह कर बहुत खुशी मिलती है और वास्तव में इसे ही त्योहारों को सच्ची खुशी के साथ मनाना कहते हैं। सिंगला ने कहा कि बुजुर्गों के साथ होली के त्यौहार को मनाते हुए कहा कि बुजुर्गों के सम्मान और आशीर्वाद से त्यौहारों का सच्चा आनंद एवं खुशी मिलती है। इस अवसर पर बुजुर्गों को मिठाईयां तथा फल भी वितरित किये गए। नगर के गणमान्य नागरिकों ने बुजुर्गों के साथ होली के त्यौहार का खूब आनंद लिया। इस मौके पर आशा सिंगला, बलविंदर कौर, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, विजयलक्ष्मी, शकुंतला देवी, मीना कुमारी, सीता देवी, सुमन देवी, श्री बी श्रीवास्तव, इंदरप्रीत सिंह, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत, डी ठक्कर, कश्मीरी लाल जैन, सुखविंदर, बलवान सिंह, टीका राम सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में होली के त्यौहार पर प्रेरणा के सदस्य एवं बुजुर्ग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनुष्य भोजन की कीमत समझे, एक वक्त का खाना भी जिन्हें नसीब न हो उनकी फिक्र करो : महंत राजेंद्र पुरी

Thu Mar 9 , 2023
मनुष्य भोजन की कीमत समझे, एक वक्त का खाना भी जिन्हें नसीब न हो उनकी फिक्र करो : महंत राजेंद्र पुरी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जग ज्योति दरबार में मनाया गया भव्य होली महोत्सव। कुरुक्षेत्र, 9 मार्च : जग ज्योति दरबार में हिंदू रीति रिवाज […]

You May Like

Breaking News

advertisement