अयोध्या -276 विधानसभा गोसाईगंज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक द्विवेदी ने किया डोर टू डोर संपर्क

अयोध्या:————-
276 विधानसभा गोसाईगंज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक द्विवेदी ने किया डोर टू डोर संपर्क
बीकापुर से संवाददाता संतोष मिश्रा की रिपोर्ट
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बनाए गए आलोक द्विवेदी ने क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क के दौरान बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय संत श्री राम द्विवेदी तीन बार विधायक रहे और आप लोगों के बीच में आप सब के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहें आज उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद से आप लोगों के बीच में आया हूं आप लोग अपने इस भाई और बेटे के ऊपर अपना आशीर्वाद और विश्वास बनाए रखने आम आदमी पार्टी की तरफ से गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं आज सुबह से अपनों के बीच क्षेत्र में भ्रमण कर डोर टू डोर संपर्क कर आम आदमी पार्टी की नीतियों और रीतियों को बताते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली में चल रही सरकार की उपलब्धियों को भी उन्होंने जनता के बीच में रखा और और पिता तुल्य बुजुर्ग नौजवान साथियों एवं माताओं बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने रामपुर भगन बराव चरावां ऐमी घाट निधिआवा जाना बाजार करनाईपुर आदि गांव का संपर्क कर सभी सम्मानित जनता का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान उज्जवल पांडे नीलेश चतुर्वेदी शुभम उपाध्याय सिद्धांत पांडे गोविंद यादव दयाराम निषाद सुभाष तिवारी रणजीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:गोसाईगंज के भाजपा विधायक पत्नी आरती तिवारी की टिकट घोषणा होने के कारण नहीं पहुंच सकी विधानसभा के बॉर्डर गांव खौपुर (उनके प्रतिनिधि के तौर पर मुन्ना शुक्ला ने मौजूद लोगों को किया संबोधित तथा मौजूद लोगों को दी जानकारी)

Fri Jan 28 , 2022
अयोध्या:—————-आज28 जनवरी 2022 को गोसाईगंज के भाजपा विधायक पत्नी आरती तिवारी की टिकट घोषणा होने के कारण नहीं पहुंच सकी विधानसभा के बॉर्डर गांव खौपुर (उनके प्रतिनिधि के तौर पर मुन्ना शुक्ला ने मौजूद लोगों को किया संबोधित तथा मौजूद लोगों को दी जानकारी)मनोज तिवारी ब्यूरो के साथ संतोष मिश्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement