अयोध्या: अयोध्या पुलिस ने नृशंस हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या:———- * अयोध्या पुलिस ने नृशंस हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार* मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अयोध्या श्री राजकरन नय्यर के दिये गये निर्देश एंव श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या के निर्देशन एंव श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी रूदौली के पर्यवेक्षण में गठित टीम श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक रूदौली के नेतृत्व में थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/2023 धारा 302/201 भादवि अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 14.08.2023 को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बसौढ़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना स्थल दलसराय नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ में अभियुक्त मुस्तकीम द्वारा बताया गया कि मेरी शादी ग्राम खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी में हुई थी। ग्राम खेता सराय का रहने वाला मृतक फोनू चौहान का अवैध सम्बन्ध मेंरी पत्नी से था यह बात मेरी पत्नी नें बतायी तो मैंने फोनू को रास्ते से हटाने के लिए योजना बद्ध तरीके से अपने अन्य साथी इरशाद पुत्र रिजवान और सोफियान पुत्र इबरार निवासीगण बसौढी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के साथ मिलकर मृतक फोनू को दलसराय नहर पुलिया पर शाम करीब 04.30 बजे बुलाया और उसकी चाकू से मार कर हत्या कर दी तथा उसका मोबाईल फोन से सिम निकाल कर फेंक दिया तथा मोबाईल फोन एंव घटना में प्रयुक्त चाकू घटना स्थल से थोड़ी दूर पर झाड़ी में छिपा कर भाग गये थे।अभियुक्त मुस्तकीम के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व मृतक का मोबाईल फोन बरामदगी के दौरान झाड़ी में छिपाकर रखे गये तमंचा निकाल कर पुलिस बल को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से तंमचे से फायर किया जिससे हे0का0 जितेन्द्र यादव को बायें हाथ से गोली स्पर्श करती हुई निकल गयी जिससे वह बाल बाल बच गये। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में किये गये फायर से अभियुक्त मुस्तकीम बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिसको घटना स्थल के पास ही पकड़ लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मुस्तकीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दबिश हेतु टीमें रवाना की गयी है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 404/23 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व 5/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* 1. मुस्तकीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बसौढ़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या *गिरफ्तार कर्ता टीम* 1.श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली अयोध्या 2.व0उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार राय,को0 रूदौली अयोध्या, 3.उ0नि0 इसहाक खा को0 रूदौली अयोध्या, 4.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह को0 रूदौली अयोध्या, 5.उ0नि0 विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी सुजागंज को0 रूदौली अयोध्या 6.उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी भेलसर को0 रूदौली अयोध्या 7.उ0नि0 शेखऱ नाथ सिंह को0 रूदौली अयोध्या 8.हे0का0 जितेन्द्र यादव को0 रूदौली अयोध्या, 9.हे0का0अशोक यादव को0 रूदौली अयोध्या 10.का0 मो0ताहिर खां को0 रूदौली अयोध्या 11.का0 सन्तोष यादव को0 रूदौली 12.का0 ताबिश आलम को0 रूदौली अयोध्या

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपर कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं

Tue Aug 15 , 2023
जांजगीर-चांपा 15 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में कल अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के आमजनों की मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आम […]

You May Like

Breaking News

advertisement