श्री राम बाग़ वृद्ध सेवा आश्रम में हुआ भावपूर्ण भरत मिलाप, वृद्ध आश्रम बना अयोध्या

(पंजाब)फिरोज़पुर 03 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेषण संवाददाता]=
दशहरे वाले दिन श्री राम बाग़ वृद्ध सेवा आश्रम का वातावरण अध्यात्म और भक्ति से सराबोर हो गया। श्री राम बाग कमेटी व हरीश गोयल परिवार की ओर से आयोजित राम-भरत मिलाप ने सभी श्रद्धालुओं के मन को भावविभोर कर दिया। मंच पर जब भगवान श्रीराम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न,माता सीता और हनुमान के स्वरूपों का आगमन हुआ तो पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।
श्री राम जी और भरत के मिलन का वह दृश्य इतना हृदयस्पर्शी रहा कि उपस्थित श्रद्धालु अपने आँसू नहीं रोक पाए। गेट पर आश्रम की माताओं ने रिबन कटवा कर और पुष्प वर्षा से स्वगात किया। आयोजन में सभी स्वरूपों की विधिवत आरती उतारी गई। आरती में फिरोज़रपुर के एडीसी श्री अमित सरीन जी और उनकी पत्नी ने विशेष तौर पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि इस अवसर पर श्री राम बाग़ मानों अयोध्या की पावन नगरी में परिवर्तित हो गया हो। जगह-जगह दीपों की ज्योति और पुष्प सज्जा ने इस आध्यात्मिक दृश्य को और भव्य बना दिया।
हरीश गोयल परिवार ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन न केवल समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखते हैं।
इस मौके पर दशहरे का आयोजन करने वाली श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान और सारी कार्यकारी श्री राम बाग कमेटी फिरोज़रपुर शहर व छावनी की सभी धार्मिक सामाजिक मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, अमनदीप हॉस्पिटल से अभिषेक अरोड़ा जी उपस्थित थे।