अयोध्या: मुख्यमंत्री ने साकेत वासी पूज्य संत रामचन्द्र परमहंस दास जी की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन किया अर्पित

अयोध्या:———-

अयोध्या में हो रहे निर्माण कार्यों को समय सारिणी के अनुसार पूरा करने के दिये निर्देश
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा हेलीपैड के समीप साकेत वासी महंत रामचंद्र परमहंस दास जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का अवलोकन कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने दिगम्बर अखाड़ा में पहुंचकर वहां के मंदिर में पूजा की तथा दिगम्बर अखाड़े के प्रमुख महंत सुरेश दास, नये महंत रामलखन दास जी के महंती समारोह में भी भाग लिया व गणमान्य पूज्य संतों से मुलाकात की, पूज्य संतों से मुलाकात के दौरान अयोध्या के विकास सम्बंधी बिन्दुओं की चर्चा की। सांसद श्री लल्लू सिंह, नगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व सांसद महंत राम विलास दास वेदांती सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेता गण, विधान परिषद सदस्य गण तथा गणमान्य व्यक्ति, ए0डी0जी0 लखनऊ जोन श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल सोनकर, महंत धर्मदास जी, महंत अवधेश दास जी, मैथिलीशरण दास जी, भरत दास जी, वैदेही बल्लभ जी, रामदास जी, कमल नयन दास जी, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत सुरेश दास जी, महंत जयराम दास जी, महंत बलराम दास जी, आशुतोष दास जी सहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया, जिसमें महंतगण, अधिकारीगण, पत्रकार बन्धु आदि शामिल थे। मुख्यमंत्री द्वारा अगले चरण में सरयू होटल में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी ली, जिसमें संक्षिप्त विवरण मण्डलायुक्त ने प्रस्तुत किया। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है निश्चित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय तथा आगामी दीपोत्सव को देखते हुए तैयारियां की जाए तथा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले। बैठक में सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रुदौली सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हरीरामपुर सियर के अनुसूचित जाति के ऊपर अत्याचार को लेकर सौपा ज्ञापन

Sat Aug 19 , 2023
आजमगढ़ पूर्वांचल जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में आजमगढ़ के सगड़ी तहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया श्री शिल्पकार ने बताया घटना यह है कि हरीरामपुर सियर के अनुसूचित जाति चमार बिरादरी के ऊपर अत्याचार और जोर-जुलम चरम सीमा पर से भी बढ़कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement