अयोध्या: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी में

अयोध्या :——–12 नवंबर 2022
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी में
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर में विराजमान होनेवाले भगवान के विग्रह को लेकर आम श्रद्धालुओं में कौतूहल बरकरार बना हुआ है।
भगवान राम के भव्य मंदिर में बालक स्वरूप रामलला की स्थायी मूर्ति की स्थापना होगी।
कारसेवक पुरम में रखी एक मूर्ति है इस समय चर्चा का विषय। सूत्रों की मानें तो रामलला की मूर्ति दर्शन मार्ग में स्थायी मंदिर के पास रखी जाएगी।
रामनगरी आनेवाले रामभक्त रामलला के बाल स्वरूप के दर्शन कर सकें।
मूर्ति का स्वरूप बेहद खूबसूरत है।
धनुषधारी रूप में भगवान रामलला बाल स्वरूप में हैं और कमल दल पर विराजमान हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि यह मूर्ति भगवान राम के प्रति राजस्थान के एक श्रद्धालु के समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है। जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया. भगवान रामलला के बालक रूप की मूर्ति कमल दल पर सवार है और इस मूर्ति का वजन लगभग सवा कुंतल है. मूर्ति का वजन बर्दाश्त करने वाली मजबूत मेज बनने के बाद उस पर मूर्ति रखी जाएगी. महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान राम की मूर्ति बालरूप की है और यदि बालरूप की मूर्ति कमल दल पर हो तो वह खूबसूरत लगती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: भागवत भगवान का ही स्वरूप है तथा कथा श्रवण से होता है भक्ति का उदय-दिनेशाचार्य जी

Sun Nov 13 , 2022
अयोध्या:———- 12 नवंबर 2022*भागवत भगवान का ही स्वरूप है तथा कथा श्रवण से होता है भक्ति का उदय-दिनेशाचार्य जी *मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याभागवत केवल पोथी मात्र नहीं यह भगवान का ही स्वरूप है, भक्तों का तो परमधन है। भागवत सुनना, मतलब भगवान को सुनना। जन्मांतर के पुण्यों के उदय […]

You May Like

Breaking News

advertisement