अयोध्या संवाददाता: छठ पूजन समोहर में दरोगा रणजीत यादव ने अपनी कविता और गायन से लोगो को किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक…

अयोध्या:——–
छठ पूजन समारोह में पुलिस चौकी नयाघाट पर नियुक्त दारोगा रणजीत यादव ने अपनी कविता और गायन से लोगो को किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
संस्कार भारती और अयोध्या महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में सरयू आरती स्थल, नयाघाट पर दिनाँक 10/11/2021 को श्री हरीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित छठ महापर्व-2021 में अपने गायन और स्वलिखित कविता के माध्यम से यातायात और सुरक्षा के प्रति जनपद अयोध्या के समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव ने लोगों को जागरुक किया। रणजीत यादव ने छठ व्रत कर रही महिलाओं से अपील किया कि वह सभी अपने घर के सदस्यों को बताए कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें। छठ व्रत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए रणजीत यादव ने स्वलिखित कविता हेलमेट गान का पाठ किया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमो का पालन पुलिस से बचने के लिए नहीं वरना स्वय की सुरक्षा के लिये करना चाहिए क्योंकि पुलिस से तो बच जाएंगे यमराज से कौन बचाएगा। रणजीत यादव अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए कुछ समय निकालकर रक्तदान, पौधरोपण, यातयात, शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता, गरीब असहायों की मदद करना जैसे समाजिक कार्य करते रहते हैं। रणजीत यादव को उनके फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम, यूट्यूब ” रंजीत सुपरकॉप” Ranjeet Supercop और ट्वीटर @आरसुपरकॉप @RSupercop भी फॉलो कर उनके सामाजिक कार्यो को देख सकते हैं। आज़मगढ़ के निवासी रणजीत ने बताया कि “हमे सदैव अपनी ड्यूटी और पारिवारिक कर्तव्यों को वरीयता देनी चाहिये।इसके साथ ही साथ हमे सामाजिक कार्यो में भी हिस्सेदार बनना चाहिए। इन कार्यो को करने के लिए समय की नही बल्कि सोच की जरूरत होती हैं।आज के युवा वर्ग को सही दिशा देने की जरूरत है वरना वे इंटरनेट की दुनिया मे व्यर्थ का समय गवा रहे हैं। हमे जरूरत है अपने बच्चों में स्वच्छता/पर्यावरण/मानवता/शिक्षा के प्रति जागरूकता का संस्कार पैदा करने की।मैं अपनी कविता और कहानियों का लेखन रणजीत यादव ‘क्षितिज’ नाम से करता हूं।”

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: विजय शंखनाद संकल्प रैली में कांग्रेस ने विजयी शंखनाद का ऐलान किया...

Thu Nov 11 , 2021
स्लग – विजय शंखनाद संकल्प रैली में कांग्रेस ने विजयी शंखनाद का किया ऐलानरिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में जहां कांग्रेस का विजय शंखनाद संकल्प रैली का जोरदार आगाज हो गया है तो वही विजय शंखनाद संकल्प रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने आकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement