अयोध्या उत्तर प्रदेश: तीन चोरों को हैदरगंज पुलिस ने पकड़ा माल बरामद भेजा जेल

  • तीन चोरों को हैदरगंज पुलिस ने पकड़ा माल बरामद भेजा जेल*
    अयोध्या/जाना बाजार
    अपराध और अपराधियों की रोकथाम में जुटी हैदरगज पुलिस को बृहस्पतिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। तीन चोरों को विभिन्न चोरी के सामानों के साथ धर दबोचा। और उन्हें पड़कर जेल भेज दिया। जिसके चलते चोरों के उभरते इस नये गिरोह पर अंकुश लग गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
    हैदरगंज पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र हैदरगंज के थरिया कला निवासी कैलाश यादव ने विगत दिनों अपने एक विद्युत चालित मोटर के चोरी की सूचना पुलिस को दिया था। जिसकी खोजबीन में हैदरगंज पुलिस जुटी थी। इसी दौरान बृहस्पतिवार को तकमीनगंज पुल से नयापुरा पछियाना तिराहा मोड़ के पास पिनटू उर्फ रूप सावन पुत्र केशव राम, विजय पुत्र बरसाती, तिलक राम उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम अकारी ग्राम पंचायत खपराडीह को सूचना पर पहुंचकर हैदरगंज थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल अभिषेक ,नागेंद्र भारद्वाज, ओमवीर, दीपक प्रथम की टीम ने पकड़ लिया ।और पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से एक अदद विद्युत चलित मोटर ,एक अदद झटका मशीन ,एक आदद दवा छिड़कने की मशीन बरामद किया। जिसे पूछताछ के दौरान चोरी का होना स्वीकार किया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी करने और चोरी के माल बरामदगी का मुकदमा अपराध संख्या 155 / 2023 धारा 379 ,411 आईपीसी एक्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में उभरते इन युवकों की चोरी की घटना में संलिप्तता पर त्वरित पुलिस की धरपकड़ की कार्यवाही चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका तथा अन्य देश अपने हर नागरिक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं : अभय चौटाला

Thu Aug 10 , 2023
अमेरिका तथा अन्य देश अपने हर नागरिक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं : अभय चौटाला। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मुख्यमंत्री के आगे पीछे कोई नहीं तो फिर 5 सौ – 5 सौ जवानों की सुरक्षा लेकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement