अयोध्या: युवक की हत्या, तिरपाल में बंधा मिला शव

अयोध्या:——-
युवक की हत्या, तिरपाल में बंधा मिला शव
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
खंडासा थाना क्षेत्र के आजाद नगर घटौली चौराहे पर शनिवार भोर में लगभग 4:30 बजे तिरपाल में बंधा शव लादकर ले जा रहे हत्यारे स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए। जब ग्रामीण दौड़े तो बाइक सवार बाइक व तिरपाल में बंधा शव छोड़ कर फरार हो गये। तिरपाल के अंदर खून के धब्बे व पैर दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरबी को दी। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय गांव के लोग भारी संख्या में जमा हो गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने गहन छानबीन की। इसके बाद तिरपाल में बंधे शव को थाने ले जाकर खोला गया। मृतक के पास मिले पर्स से उसकी पहचान शाकिब 35 वर्ष पुत्र अजीज निवासी परसौली कोतवाली रुदौली के रूप में हुई मौके से प्राप्त बाराबंकी में पंजीकृत काले रंग की सुपर स्प्लेंडर भी मृतक के नाम से ही पंजीकृत है। मृतक के चेहरे पर दाहिनी तरफ किसी गंभीर ठोस वस्तु से मारने के निशान है। मौके पर एक मौलवी वाली टोपी, व दो जोड़ी चप्पल भी बरामद हुआ है। समझा जाता है कि हत्यारे युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। घटना के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार पुलिस घटना के खुलासे के करीब है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ में जुटी है।एसपी ग्रामीण ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद शव को छुपाने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि अभी जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव

Sat Sep 16 , 2023
अयोध्या:——संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शवमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ दूर नलकूप के पास पेड़ में शव लटकता मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पेड़रा मजरे सराय […]

You May Like

Breaking News

advertisement