श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर “आयुर्टेक ” सेमिनार

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर “आयुर्टेक ” सेमिनार
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
आयुर्वेद एवं तकनीकी नवाचारों पर आधारित मॉडल को प्रस्तुत करेंगे छात्र।
कुरुक्षेत्र,14 मई : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में आज 15 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर “आयुर्टेक : इनोवेशन इन आयुर्वेदिक टेक्नोलॉजी” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह आयोजन आधुनिक तकनीक और पारंपरिक आयुर्वेद के समन्वय को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र के निदेशक प्रो. बी. वी. रमना रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) से डॉ. राहुल तनेजा और केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) नई दिल्ली से डॉ.हेमंत पाणिग्रही, डॉ. राकेश नारायण एवं डॉ. बबीता यादव विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. वैद्य देवेंद्र खुराना ने आयोजन कमेटी की मीटिंग लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो. राजा सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला यह सेमिनार तकनीकी नवाचारों को आयुर्वेद के क्षेत्र से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है। इस अवसर पर उप कुलसचिव विकास शर्मा, समन्वयक डॉ. प्रेरणा शर्मा, सह समन्वयक डॉ.जोरावर सिंह बूरा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
आयुर्टेक मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता होगी
सेमिनार के संयोजक एवं प्राचार्य प्रो.वैद्य देवेंद्र खुराना ने बताया कि इस विशेष अवसर पर ‘आयुर्टेक मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता’ भी आयोजित की जाएगी,जिसमें छात्र आयुर्वेद एवं तकनीकी नवाचारों पर आधारित मॉडल को प्रस्तुत करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपए, द्वितीय को 2100 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। यह आयोजन न केवल छात्रों को प्रेरित करेगा,बल्कि आयुर्वेद में तकनीकी नवाचारों की संभावनाओं को भी सामने लाएगा।
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते प्रोफेसर राजा सिंगला, उप कुलसचिव विकास शर्मा व डॉ. जोरावर सिंह।