वंचित लाभार्थियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड – डीएम

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

वंचित लाभार्थियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड – डीएम

आयुष्मान भारत योजना पखवाड़ा गुरुवार से शुरू

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य संबंधी लाभकारी योजना

आजमगढ़।14 सितम्बर 2022
जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार 15 तारीख से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया जा रहा है| इस पखवाड़े का समापन 30 सितम्बर को होगा| जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने आमजन से अपील की है कि जिनके पास अन्त्योदय कार्ड (लाल कार्ड) उपलब्ध है, वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वह इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा लें। यह कार्ड पूरी तरह से नि:शुल्क बनाया जाएगा। योजना के तहत प्रति लाभार्थी परिवार पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि जनपद में अंत्योदय परिवार की कुल 105158 परिवारों के (गोल्डन कार्ड ) बनाने का लक्ष्य है ,और अब तक आच्छादित 39479 लाख अंत्योदय परिवार के गोल्डन कार्ड बनाए गये हैं। जनपद में कुल अंत्योदय सदस्यों की संख्या 4,13,586,जिसमें आच्छादित सदस्यों की संख्या 87042 है। डॉ तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है| 23 सितंबर 2022 को योजना के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं | उसके उपलक्ष्य में जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी डा. वाई. प्रसाद ने बताया कि लक्ष्य के शत-प्रतिशत लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे| जिसके तहत लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार, वार्डवार सूची स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करा दी गई है। कैंप की निर्धारित तारीख से पूर्व संबंधित आशा द्वारा क्षेत्र के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल के संबंध में जानकारी दे दी गई हैं | जिससे कि कैंप पर अधिकाधिक लोग आकर कार्ड बनवा सकें। ऐसे परिवारों को लक्षित किया जायेगा जिनमें अब तक एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है I लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर आना होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी व शहरी क्षेत्र में वार्ड मेम्बर भी सहयोग करेंगे।जिला सूचना प्रबंधक आयुष्मान भारत योजना के अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा हेतु बेहद ही लाभकारी योजना है | सरकार द्वारा चलाई गयी यह योजना समाज के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है| विशेष ध्यान- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए, नजदीक कैम्प पर जाएं। साथ में राशन कार्ड और आधार कार्ड अवश्य लेकर जायें। आयुष्मान कार्ड सभी कैम्प पर निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे आयुष्मान भारत के अधिकारी के फोन नम्बर 7021543610 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया में चला वाहन चेकिंग अभियान ,30 वाहनों का काटा गया ई चालान

Thu Sep 15 , 2022
अतरौलिया में चला वाहन चेकिंग अभियान ,30 वाहनों का काटा गया ई चालान विवेक जायसवाल की रिपोर्ट  अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि बुधवार की शाम को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना क्षेत्र अतरौलिया के पटेल चौक, मदियापार मोड़, केसरी चौक सहित अन्य स्थानों पर यातायात व्यवस्था को […]

You May Like

Breaking News

advertisement