आज़मगढ़: चोरी गये सामान के साथ 02 गिरफ्तार; बाइक व नगदी बरामद

थाना देवगाव
चोरी गये सामान के साथ 02 गिरफ्तार; बाइक व नगदी बरामद
दिनांक 10.12.2022 को व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मयहमराह उ0नि0 राजेन्द्र यादव व उ0नि0 नागेश चौधरी मय हमराह द्वारा बुढवा बाबा मंदिर से जाने वाली करिया गोपालपुर की तरफ से एक बाइक आते हुए दिखाई दी कि उक्त बाइक सवार को वन रेन्जर गेट के सामने बुढउ बाबा मन्दिर , चेवार सारंगपुर के पास से समय 11.00 बजे गिरफ्तार गया। पकड़े गये मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरुष से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ व महिला ने अपना नाम बन्दना पुत्री मुरई यादव निवासी मन्नीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर बतायी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटर साइकिल मेहनगर से अपने साथी दीपक यादव ,दीपक राजभर , कवलदीप उर्फ कुलदीप के साथ चोरी किये थे तथा नम्बर प्लेट हम लोगो ने आपसी योजना बनाकर मोटरसाइकिल की पहचान न हो सके फर्जी नम्बर प्लेट UP 61 AV 1104 लगा दिये थे । पकड़े गये अभियुक्त दिनेश राजभर उपरोक्त एक अदद मोटरसाईकिल , दो अदद चान्दी की पायल , एक अदद सोने की अंगूठी , एक अदद सोने की चैन , 9800 रूपया बरामद हुआ।

जिसमें दिनांक 24.09.2022 की रात्रि कस्बा देवगांव एक घर मे ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने देवगांव मे रहने वाले कुछ साथियो के साथ मिलकर किये थे जिसके बारे मे दीपक यादव ही बता सकता है ।उसमे से मुझे कुल 5800 रुपया मिले थे । जिसमे से कुछ खर्च हो गये उसमे से बचे 3400 रुपये व दिनांक 29.11.2022 को देवगांव जिवली मार्ग पर एक घटना किये थे जिसमे मुझे शामिल होने के लिए दीपक यादव ने कुल 1100 रुपये दिया था जिसमे कुल 5800 रुपया मेरे पास है ।

मैने दिनांक 24.11.2022 की रात्री मे मै व मेरे साथी दीपक यादव पुत्र रामनरेश यादव ग्राम बीरपुर (मालपार) थाना मेहनगर आजमगढ व दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरीनी थाना बरदह आजमगढ , कवलदीप उर्फ कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर थाना तरवां आजमगढ , आंशिका पुत्री मुरई निवासिनी मन्नीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर व 04 – 05 लड़के निवासी कस्बा देवगांव जो दीपक के साथ काम करते है जिनका नाम पता मै नही जानता मिलकर चोरी किये थे । जिसमे मेरे हिस्से मे सोने की रिंग व 02 अदद चांदी के पायल मिला था जिसे अभी बेच नही पाया था तथा आज बेचने व किसी नई जगह चोरी करने कि स्थान की रैंकी करने हेतु बन्दना के साथ आया था बरामद रुपये के बावत पूछने पर बताया की ये रुपया दिनांक 24.11.2022 बनारपुर मे मकान मे चोरी मे मिले गहनो को बेचकर दीपक यादव ने मुझे दिया था उसमे से कुछ खर्च हो गये जो बचा है वही मेरे पास है इस पर आगे पूछताछ करने पर बताया कि मै तथा दीपक राजभर , दीपक यादव व कवलदीप उर्फ कुलदीप व वन्दना व अंशिका के साथ मिलकर चोरी किये थे जिसमे मेरे हिस्से का 1300 रुपया मिला था जिसमे से कुल 5800 रुपया है पकड़ी गयी महिला की गरिमा का ध्यान रखते हुए उसे हमराही म0का0 वन्दना पाण्डेय से जामा तलाशी लिवायी गयी तो उसके ब्लेजर के दाहिने जेब से 01 अदद सोने की चैन व 4000 रुपया नगद बरामद हुए ।

जिसके सम्बन्ध मे पूछने पर बतायी की दिनांक 24.09.2022 को मै दीपक यादव पुत्र रामनरेश निवासी बीरपुर मालपार के साथ व दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरीनी थाना बरदह व कवलदीप उर्फ कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ व अंसिका पुत्री मुरई निवासिनी मन्नीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर व 04 से 05 लड़के मिलकर कस्बा देवगांव मे चोरी किये थे । जिसमे मुझे हिस्से मे वह 4000 रुपया मिला था व दिनांक 24.11.2022 को बनारपुर मे दीपक यादव पुत्र रामनरेश निवासी बीरपुर मालपार , दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरीनी थाना बरदह व कवलदीप उर्फ कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर थाना तरवां , अंशिका पुत्री मुरई निवासिनी मन्नीपुर थाना गोला गोरखपुर ने मिलकर दिनांक 24.11.2022 को बनारपुर मे चोरी किये थे जिसमे मुझे हिस्से मे 01 चैन मिली थी ।
पंजीकृत अभियोग–
1-मु0अ0सं0 481/22 धारा 411/413/420/473 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद सा0 भऱतीपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ

  1. बन्दना पुत्री मुरई यादव सा मन्नीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर
    आपराधिक इतिहास-
    मु0अ0सं0 386/22 व 459/22 धारा 457/380 भा0द0वि0
    मु0अ0सं0 481/22 धारा 411/413/420/473 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट
    घटनास्थल- बुढउ बाबा मन्दिर चेवार सारंगपुर
    बरामदगी-
    1- एक अदद मोटरसाईकिल , दो अदद चान्दी की पायल , एक अदद सोने की अंगूठी , एक अदद सोने की चैन , 9800 रूपया
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दुबे मय हमराह उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव , उ0नि0 नागेश चौधरी , का0 सन्दीप सोनकर , का0 सद्दाम हुसैन , म0का0 बन्दना पाण्डेय थाना देवगाव जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये समान के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अरमान खान गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज

Sat Dec 10 , 2022
थाना सरायमीरचोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये समान के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अरमान खान गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज ।1.पूर्व की घटना/ इतिहास की विवरण संक्षेप में- आवेदिका रूमाना पत्नी अशफाक ग्राम फत्तनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के द्वारा प्रा0 पत्र दिया गया कि दिनांक 05.12.2022 […]

You May Like

Breaking News

advertisement