आज़मगढ़: कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले 02 अपराधी गाड़ियों के पार्ट्स (कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार


थाना- देवगाँव
कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले 02 अपराधी गाड़ियों के पार्ट्स (कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार

पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- दिनांक 07.12.2022 को रात लगभग 01 बजे तिरौली से एक घर के सामने होण्डा साइन चोरी किये थे जिसके जिसके सम्बन्ध में थाना देवगाँव पर मु0अ0सं0 384/2022 धारा 379 भादवि व दिनांक 17.02.2023 को अकोल्ही मोड़ मैरेज हाल से एक स्प्लेण्डर बाइक चुराये थे जिसके सम्बन्ध में थाना देवगाँव पर मु0अ0सं0 81/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 10.04.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह को सूचना मिली कि शेखुपुर स्थित पवन के कबाड़ के दुकान पर चोरी की गाड़िया काटकर कबाड़ के रूप में बेंच दिया जाता है । आज भी कुछ गाड़ीयां काटी जा रही हैं । यदि आप जल्दी करें तो कटी हुई गाड़ीयां व काटने के उपकरण सहित कुछ लोग पकड़े जा सकते हैं ।
➡पुलिस बल द्वारा छापा मारा गया तो एक व्यक्ति गैस कटर से मोटर साइकिल को काट रहा है तथा पास में बैठा दुसरा व्यक्ति उसकी मदद कर रहा है । पुलिस वालों को देखकर उक्त दोनो व्यक्ति भागने चाहे किन्तु दुकान के अन्दर ही पकड़ लिया गया ।
➡पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपने आप को दुकान मालिक बताते हुए अपना नाम पवन कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी नरायनपुर नेवादा थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष तथा गैस कटर से गाड़ी काट रहा व्यक्ति ने अपना नाम बुधीराम राजभर पुत्र स्व0 झरफल्ली निवासी गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र करीब 52 वर्ष बताया ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस पास के जिलों से चुराई हुई मोटर साइकिल व चार पहिया गाड़ीयों को सस्ते दाम पर खरीदकर उसके काम लायक स्पेयर पार्ट्स खोलकर आस पास के मोटर साइकिल व चार पहिया गाड़ीयों के रिपेयर की दुकानों में बेच देते हैं तथा शेष भाग को इसी गैस कटर से काटकर छोटे छोटे टुकड़ों में करके कबाड़ के रूप में कानपुर में बेच देते हैं । गाड़ियों का स्पेयर पार्ट्स खोल देने व काट देने से कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को ना तो पहचान पाता है और ना ही हम लोग पकड़े जाते हैं । साहब हम लोग चोरी गाड़ीयों के पार्ट्स खोलकर बदल देते है और उन्हे बेच देते हैं । दिनांक 07.12.2022 को रात लगभग 01 बजे तिरौली से एक घर के सामने होण्डा साइन चोरी किये थे जिसके कुछ पार्ट्स बदलकर गाड़ी को बेच दिया था तथा उसकी बैटरी और बैग अभी भी मेरे पास बची है तथा दिनांक 17.02.2023 को अकोल्ही मोड़ मैरेज हाल से एक स्प्लेण्डर बाइक चुराये थे जिसके कुछ पार्ट्स खोलकर बदलकर बेच दिये थे जिसका बैग व टूल कवर बची है जो मेरे पास से आपको मिला है ।
➡उक्त बरामद सामानों के सम्बन्ध में पुनः पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसकी बाडी के विभिन्न पार्टों के खोलकर या गैट कटर से काटकर दुकान में अलग अलग स्थानों पर रख देते हैं जिससे गाड़ी मेरी दुकान में आने के आधा घण्टा के अन्दर कोई भी अपने वाहन को देखकर पहचान नही सकता है । हम लोग गाड़ी का चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को सबसे पहले मिटाते देते हैं तथा गाड़ियों के पार्ट को कई भाग मे कर अलग अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर बेच देते हैं तथा इससे जो रूपया मिलता है । अभियुक्तों का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 379,411,413,414,201,477,34 भा0द0वि0 दण्डनीय का अपराध पाते हुए, अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 11.40 हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 160/2023 धारा 411,413,414,477,201,34 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
    बरामदगी का विवरण-
    पुलिस बल द्वारा दुकान के अन्दर देखा गया तो कई गाड़ीयों के कटे कुचे इंजन पार्ट्स, बाडी पार्ट्स पड़े थे । 02 मोटर साइकिल के बैग, 01 अदद बैटरी, 01 अदद टूल कवर, इंजन में लगने वाले विभिन्न साइज के गियर, वाहन में लगने वाले विभिन्न साइज के 10 अदद बियरिंग, मोटर साइकिल के 02 अदद साइलेन्सर, कटी हुई मोटर साइकिल की कई गाड़ीयों की चेचिस, 02 अदद मोटर साइकिल का अगला साकर तथा 02 अदद पीछला साकर, मोटर साइकिल के किक, चेन स्पाकिट, इंजन हेड, विभिन्न साइज के स्प्रिंग, मैगनेट आदि काफी मात्रा में सामान तथा चार पहिया गाड़ी के बाडी के विभिन्न साइज के टुकड़े तथा विभिन्न साइज की Allen Key 16 अदद, विभिन् साइज के बोल्ट को खालने का गुटका 34 अदद, टामी राड 04 अदद, 03 अदद गुटका राड सहीत, 01 अदद प्लग खोलने की रिंच, 01 अदद हथौड़ी, 02 अदद छेनी, 02 अदद सुम्मी, 07 अदद विभिन्न साईज की दो मुही रिंच, 02 अदद पेंचकस, 01 सुजानुमा पेंचकस तथा 01 अदद गैस सिलेण्डर, पीतल का गैस रेगुलेटर, 02 अदद पाईप (लाल व काला) लगा गैस कटर तथा 04 अदद वाहन के नम्बर प्लेट जिन्हे जला देने के कारण लिखे हुए नम्बर स्पष्ट नही हो पा रहे हैं ।
    आपराधिक इतिहास-
    क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
    1 160/2023 411,413,414,477,201,34 भादवि देवगाँव आजमगढ़
    2 483/2022 379 भादवि देवगाँव आजमगढ़
    3 84/2023 379 भादवि देवगाँव आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. पवन कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी नरायनपुर नेवादा थाना देवगाँव आजमगढ़
  2. बुधीराम राजभर पुत्र स्व0 झरफल्ली निवासी गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
  3. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना देवगाँव आजमगढ़
  4. उ0नि0 रत्नेश कुमार चौकी प्रभारी पल्हना थाना देवगाँव आजमगढ़
  5. का0 विपिन यादव चौकी पल्हना थाना देवगाँव आजमगढ़
  6. का0 विनोद कुमार थाना देवगाँव आजमगढ़
  7. का0 संदीप कुमार थाना देवगाँव आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: एनडीपीएस एक्ट में एक गिरफ्तार

Thu Apr 13 , 2023
थाना- कन्धरापुरएनडीपीएस एक्ट में एक गिरफ्तारदिनांक- 11.04.2023 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक झोले में अवैध गाँजा लेकर मंदूरी की तरफ से पैदल चेतवा मोड कि ओर जा रहा है । पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुँचकर व्यक्ति को मौके से पकड़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement