आज़मगढ़:चोरी गयी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना देवगांव
चोरी गयी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनाँक 29.01.2022 को व0उ0नि0 तारकेश्वर राय मय हमराह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना स्थानीय के ग्राम चेवार सारंगपुर व भुड़की मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गयी इलेक्ट्रिक मोटर मोनोब्लाक के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनाँक 28.01.2022 को मु0अ0स0 26/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी इलेक्ट्रिक मोटर मोनोब्लाक को तीन व्यक्ति दो बोरे मे दो इलेक्ट्रिक मोटर लेकर बुढउ बाबा मन्दिर के पास कही जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे है । सूचना पर विश्वास कर बुढउ बाबा मन्दिर के पास से तीन व्यक्तियों का पकड़ा गया। पकडे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अजीत कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामसागर नि0 चांदपुर बच्छनी थाना देवगांव आजमगढ़, दूसरे ने अपना नाम विनय चौहान पुत्र चन्द्रप्रकाश चौहान नि0 पेसारा थाना केराकत जनपद जौनपुर तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रदुमन पुत्र छोटेलाल नि0 मरहती थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ बताया तथा भागने के कारण पूछने पर तीनो व्यक्तियों नें बताया कि हम लोगो के पास इलेक्ट्रिक मोटर मोनोब्लाक चोरी की है । मौके पर दो बोरी मे रखा इलेक्ट्रिक मोटर बारी – बारी से खोल कर देखा गया तो एक बोरी से 2HP इलेक्ट्रिक मोटर जिसका सिरियल नं0 CL10410T19905,CRT कम्पनी का बरामद हुआ। जिसके बारे मे पूछने पर बताये कि हम लोग चेवारसारंगपुर गाँव के पैडहा रोड से दिनाँक 20/21.01.22 की रात्रि में हम तीनो लोगो ने चोरी किया था तथा दूसरे बोरी से भी एक अदद मोनोब्लाक इलेक्ट्रिक मोटर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि कुछ दिन पहले भुड़की गांव के सिवान से हम लोगो ने चोरी किया था दोनो इलेक्टिक मोटर को आज हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया । पकडे गये व्यक्तियो को थाना स्थानीय के मु0अ0स0 26/22 धारा 379/411/413/414 भादवि के बार मे अवगत कराते हुए समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
अभियोग पंजीकृत
मु0अ0सं0 26/2022 धारा 379/411/413/414 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
(1) अजीत कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामसागर नि0 चांदपुर बच्छनी थाना देवगांव आजमगढ़
(2) विनय चौहान पुत्र चन्द्रप्रकाश चौहान नि0 पेसारा थाना केराकत जनपद जौनपुर
(3) प्रदुमन पुत्र छोटेलाल नि0 मरहती थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
बरामदगी

  1. एक बोरी से 2HP इलेक्ट्रिक मोटर
  2. एक अदद मोनोब्लाक इलेक्ट्रिक मोटर
    गिरफ्तार करने वाली टीम
  3. व0उ0नि0 तारकेश्वर राय थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
  4. का0 दीपक सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
  5. का0 अजय गोड़ थाना देवगाँव आजमगढ़

थाना दीदारगंज

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 29.1.2022 को थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह उ0नि0 मनीष कुमार उपाध्याय का0 आशीष प्रताप सिह का0 सोनू यादव का0 रामचन्द्र का0 मिथिलेश व म0आ0 अनिता के द्वारा चेकिंग के दौरान फूलेश मार्ग गम्भीरी पुलिया के पास से अभियुक्त समीर S/O मोधु उर्फ राशिद निवासी चितारामहमुदपुर थाना दीदारगंज आजमगढ को एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस के साथ समय 06.40 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
समीर पुत्र मोधू उर्फ राशिद ग्राम चितारा महमुदपुर थाना दीदारगंज आजमगढ
बरामदगी
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 27/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 340/14 धारा 316,323,352,354(ए),452,504,506 भादवि थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 27/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
    1-थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ।
    2-उ0नि0 मनीष कुमार उपाध्याय थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ।
    3- का0 आशीष प्रताप सिह थाना दीदारगंज आजमगढ
    4- का0 रामचन्द्र थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
    5- का0 सोनू यादव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
    6- का0 मिथिलेश कुमार थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
  3. म0का0 अनीता कुमारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, 80 लीटर कच्ची शराब बरामद

Sat Jan 29 , 2022
पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, 80 लीटर कच्ची शराब बरामद अम्बेडकरनगरविधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने आपराधिक मामलों में वांछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ भी अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। […]

You May Like

Breaking News

advertisement