आज़मगढ़:क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले 04 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फिंगर क्लोन बनाने के उपकरण, 01 पोलिमर रबर स्टैम्प मशीन, बटर पेपर, पोलिमर रबर स्टैम्प फिंगर प्रिन्ट, प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के कूट रचित फार्म, 02 तमंचा व दो जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल व नकदी भी बरामद

थाना- पवई

क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले 04 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फिंगर क्लोन बनाने के उपकरण, 01 पोलिमर रबर स्टैम्प मशीन, बटर पेपर, पोलिमर रबर स्टैम्प फिंगर प्रिन्ट, प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के कूट रचित फार्म, 02 तमंचा व दो जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल व नकदी भी बरामद

दिनांक 25.01.2022 को श्री मन्जीत कुमार s/o पन्नालाल निवासी ग्राम जल्दीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व अपने गांव के अन्य़ लोगो के साथ थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर व बैंक स्टेटमेन्ट के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि बीर एकलब्य कालेज मे मनोज कुमार s/o रामप्रसाद बिन्द साकिन जल्दीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व सुरेन्द्र s/o अज्ञात साकिन मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड निशानी अंगुठा लेकर बनाया जा रहा है। उसी निशानी अंगुठा का प्रयोग कर धोखाधड़ी से आवेदकगण के खाते से आनलाईन पैसा निकाल लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/22 धारा 419,420, भादवि व 66 सी आईटी एक्ट बनाम 1. मनोज कुमार s/o रामप्रसाद बिन्द साकिन जल्दीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 2. सुरेन्द्र s/o अज्ञात साकिन मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री स्वतन्त्र सिंह थाना सरायमीर द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष फूलपुर व थानाध्यक्ष पवई को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में दिनांक- 28.01.2022 को थानाध्यक्ष पवई ब्रह्मदीन पाण्डेय व उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो की तलाश के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सीताराम निवासी मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिनसे की गयी पूछताछ पर 1.राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. अनिल कुमार पुत्र रामराज निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ प्रकाश में आये जिन्हे अशरफपुर बसही नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के पास से 01 अदद पोलिमर रबर स्टैम्प मशीन, 01 अदद मोबाइल फोन तथा फिंगर क्लोन बनाने के उपकरण व पोलिमर रबर स्टैम्प पर फिंगर प्रिन्ट, 2500 रुपये नगद व कूट रचित फार्म व बटर पेपर तथा अभियुक्त बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस व अभियुक्त बनाम राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 33/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 34/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

पूछताछ विवरणः-
मुख्य अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि मैं व सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सीताराम निवासी मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ,बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन निवासी मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ,अनिल कुमार पुत्र रामराज निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ने मिलकर प्रधानमंन्त्री आयुष्मान योजना के फर्जी कूट रचित फार्म तैयार किये थे उसके बाद हमलोगो ने बीर एकलव्य इण्टर कालेज जल्दीपुर थाना पवई आजमगढ़ के शिक्षक मनोज कुमार पुत्र रामप्रसाद बिन्द को पैसा का लालच देकर अपने गिरोह मे मिला लिया तथा दिनांक 16.12.2021 को बीर एकलव्य इण्टर कालेज जल्दीपुर मे हमलोग मिलकर कैम्प लगाये व क्षेत्र की भोली –भाली जनता से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर करीब 300 लोगो से फार्म व सादे कागज पर उनके अंगुठे के निशान व उनके आधार कार्ड नं0 प्राप्त कर लिये उसके पश्चात स्कैनर से अंगुठे के निशानो को बटर पेपर पर स्कैन कर उसके बाद पोलीमर रबर स्टैम्प मशीन जो हमलोगो के पास है उसकी सहायता से जनता के फिंगर प्रिन्टों के क्लोन रबर स्टैम्प पर उभार कर आधार कार्ड न0 का प्रयोग कर उनके बैंक खातो से पैसा निकाल कर आपस मे बाट लिया करते है । इसी प्रकार का कृत्य हमलोगो ने देवगाँव व फूलपुर मे भी किया था । मै ग्राहक सेवा केन्द्र अपने घर पर चलाता हूँ इसके पूर्व दिल्ली मे रहकर ग्राहक सेवा केन्द्र चला रहा था तथा वही रहकर क्लोनिंग किये जाने के बारे मे सीखा था बाद मे वर्ष 2020 मे थाना सिधारी क्षेत्र अन्तर्गत इसी प्रकार का कृत्य किया गया था जिसमे पकड़ा गया था और जेल भी गया था ।

पंजीकृत अभियोग—
1.मु0अ0स0 30/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट थाना पवई आजमगढ़

  1. मु0अ0सं0 33/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    3.मु0अ0स0 34/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 30/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66सी आईटी एक्ट थाना पवई आजमगढ़
2.मु0अ0स0 152/20 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66सी,66डी आईटी एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
3.मु0अ0स0 256/17 धारा 143/336/341/353/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0 33/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
5.मु0अ0स0 34/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
6.मु0अ0स0 56/1996 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सीताराम निवासी मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2.बासदेव पुत्र स्व0 निरंजन निवासी मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
3.राकेश कुमार पुत्र बसन्तु ग्राम खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
4.अनिल कुमार पुत्र रामराज निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगीः-

  1. 01 अदद पोलिमर रबर स्टैम्प मशीन, 01 अदद मोबाइल फोन
  2. फिंगर क्लोन बनाने के उपकरण मय बटर पेपर व पोलिमर रबर स्टैम्प फिंगर प्रिन्ट,
  3. 2500 रुपये नगद व प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के कूट रचित फार्म
  4. 02 अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  5. 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्रो UP50AN2237

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

  1. थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मदीन पाण्डेय़ मय हमराह थाना- पवई आजमगढ़ ।
  2. थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना- फूलपुर आजमगढ़ ।
  3. उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह थाना पवई आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कैबिनेट मंत्री का दावा,

Sat Jan 29 , 2022
रुड़की स्टोरी कैबिनेट मंत्री का दावा रुड़की के पिरान कलियर पहुँचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल रॉय ने कहा कि उत्तराखंड में अगर कोई पार्टी अच्छी सरकार दे सकती है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है क्योंकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो सरकार दी है […]

You May Like

Breaking News

advertisement