आज़मगढ़:डकैती करने की योजना बनाने वाले 06 अभियुक्त 03 मोटसाईकिल 02 कट्टा के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़| पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान मे महराजगज थाना क्षेत्र डकैती करने की योजना बनाने को लेकर 6 अभियुक्त 3 मोटर साइकिल 2 अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तगण बताये कि हम लोगो का गिरोह है जो विभिन्न स्थानो पर चोरी लूट कर इस वेरोजगारी में अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते है । आगे पूछने पर कल्लू उर्फ राम अचल व कृष्णा उर्फ गुलशन व राजनाथ व कौशिक ने बताया कि दिनांक 22.06.21 को रात्रि में ग्राम मठिया थाना महराजगंज के पास एक मोटरसायकिल सवार को हम लोगो ने एवं अमन सिंह व दीपक ने साथ मिलकर मार पीट कर घायल कर उसकी पल्सर मोटर सायकिल लूट किया था । उक्त पल्सर मोटर सायकिल अमन सिंह कही रखे है । आगे पूछने पर बताया कि उक्त घटना कारित करने के लिए कल्लू उर्फ रामअचल के मो0 न0 UP50BF 3938 व अमन के मो0सा0 न0 UP 50 AQ 2990 पर सवार होकर हम लोग ग्राम मठिया के पास पहुँच कर घटना कारित कर फरार हो गये थे । यह मोटरसायकिल वही है जो हम लोगो के पास मौजूद है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. कल्लू उर्फ राम अचल यादव पुत्र खदेरू यादव निवासी हमीरपुर थाना महाराजगंज
  2. कृष्णा उर्फ गुलशन पुत्र बंश बहादुर निवासी हुसेपुर थाना महराजगंज
  3. राजनाथ सिंह पुत्र संजय निवासी अनिरुद्वपुर थाना अखंण्डनगर जनपद सुल्तानपुर ।
  4. कौशिक सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी अनिरुद्वपुर थाना अखंण्डनगर जनपद सुल्तानपुर ।
  5. प्रदीप बर्मा पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी मिश्रपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ।
  6. अजीत सिंह पुत्र गुड्डू सिंह निवासी भैरोदासपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ।अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :डॉ.सोनेलाल पटेल की 72वीं स्वाभिमान दिवस कैंप कार्यालय पर हुआ सम्पन्न

Fri Jul 2 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के 72 वीं स्वाभिमान दिवस कैंप कार्यालय घनश्याम नगर मे धूमधाम से मनाई गई !जिसकी अध्यक्षता कर रहे श्री बनारसी राम पटेल और सुदामा भाई पटेल जी किसान मंच प्रदेश सचिव एवं जिले के नवनिर्वाचित […]

You May Like

advertisement