आज़मगढ़:511 लीटर अवैध शराब के साथ 17 अभियुक्त गिरफ्तार

511 लीटर अवैध शराब के साथ 17 अभियुक्त गिरफ्तार

 दिनांक- 27.01.2022 को जनपद के विभिन्न थानों से कुल 511 लीटर अवैध शराब के साथ 17 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। जिनका विवरण निम्नवत है-

थाना- निजामाबाद (02 अभियुक्त – 80 लीटर शराब) से उ0नि0 चंद्रशेखर यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान जमीन कटघऱ के पास से अभियुक्त 1. संदीप प्रजापति पुत्र अच्छेलाल सा0 फरहाबाद थाना निजामाबाद, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया तथा एचसीपी अवधनाथ यादव द्वारा ग्राम मिर्जापुर के पास से अभियुक्त दयाशंकर यादव पुत्र अपरबल सा0 डुबकी थाना निजामाबाद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया।
थाना- सिधारी (02 अभियुक्त – 78 लीटर शराब) से उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान शाहगढ़ के पास से अभियुक्त 1. सुभाष पासी पुत्र फूलचन्द्र सा0 इथीया थाना सिधारी, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया तथा उ0नि0 आशीष राय द्वारा ग्राम हुसेनगंज तिराहे के पास से अभियुक्त दिलीप पुत्र राधेश्याम उर्फ खुटमुल्ली सा0 गौरडिह आईमा थाना सिधारी, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 38 लीटर शराब बरामद किया गया।
थाना- रौनापार (02 अभियुक्त – 75 लीटर शराब) से उ0नि0 उमाशंकर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बेलहीया ढाला के पास से अभियुक्त 1. शोभनाथ पुत्र रामदुलार सा0 अराजी अजगरा भगरवी थाना रौनापार, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब तथा उ0नि0 मोती लाल पटेल द्वारा ग्राम सुरैना के पास से अभियुक्त पप्पू पुत्र लालपत सा0 मेहापुरमहुला थाना रौनापार आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 35 लीटर शराब बरामद किया गया।
थाना- अतरौलिया (03 अभियुक्त – 60 लीटर शराब) से उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान रिवा पुल के पास से अभियुक्त 1. आकाश पुत्र गुलाब धरकार सा0 भीलमपुर छपारा थाना अतरौलिया, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द द्वारा ग्राम कोयलसा के पास से अभियुक्त अच्छेलाल सोनकर पुत्र स्व0 गंगा सा0 कोयलसा थाना अतरौलिया, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब तथा उ0नि0 सुल्तान सिंह द्वारा ग्राम कुरहेड़ा मोड़ के पास अभियुक्त मुन्ना पुत्र हरिशचन्द्र सा0 गौरीपड़हा थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया।
थाना- बिलरियागंज (01 अभियुक्त – 45 लीटर शराब) से उ0नि0 मिथिलेश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान जयराजपुर के पास से अभियुक्त 1. तिलकधारी पुत्र रामबली सा0 खानपुर भगतपट्टी थाना बिलरियागंज, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 45 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- गम्भीरपुर (01 अभियुक्त – 40 लीटर शराब) से उ0नि0 राजेन्द्र पटेल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान सैनिक ढाबा के पास से अभियुक्त 1. प्रमोद यादव पुत्र रामलगन सा0 कोरौलीबुजुर्ग थाना सरायमीर, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- पवई (01 अभियुक्त – 40 लीटर शराब) से उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बलुवा मोड़ के पास से अभियुक्त 1. राधेश्याम पुत्र स्व0 रामकुमार सा0 अडीचा थाना पवई, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- जहानागंज (01 अभियुक्त – 20 लीटर शराब) से उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम बजहा के पास से अभियुक्त 1. महेन्द्र राम पुत्र स्व0 बलधारी सा0 धनहुआ थाना जहानागंज, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- दीदारगंज (01 अभियुक्त – 20 लीटर शराब) से उ0नि0 दशरथ उपाध्याय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम महुवारा के पास से अभियुक्त 1. रूदल गौतम पुत्र धन्जू सा0 नूरपुर थाना दीदारगंज, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- तरवां (01 अभियुक्त – 20 लीटर शराब) से उ0नि0 ओम प्रकाश नारायण सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चन्द्रा देवी इण्टर कालेज के पास से अभियुक्त 1. रमायण पाण्डेय पुत्र विध्यांचल सा0 बैजनाथपुर थाना मेंहनगर, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- मेहनाजपुर (01 अभियुक्त – 18 लीटर शराब) से उ0नि0 अतीक अहमद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम डंडवल के पास से अभियुक्त 1. हनुमान गौड़ पुत्र दयाशंकर सा0 मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 18 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थाना- फूलपुर (01 अभियुक्त – 15 लीटर शराब) से उ0नि0 अशोक कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम दुर्वाशा के पास से अभियुक्त 1. अभिषेक कुमार पुत्र हिरराम सा0 खुरासों थाना फूलपुर, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 15 लीटर शराब बरामद किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मतदान के वहिष्कार की आवाजें उठने लगी हैं खुर्द गांव से, 'रोड नहीं तो वोट नहीं

Fri Jan 28 , 2022
✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻 मतदान के वहिष्कार की आवाजें उठने लगी हैं खुर्द गांव से, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ 🗳️ बोले ग्रामीण, अब तो थक गए हैं सड़क की मांग करते-करते सो यही एक विकल्प बचा है कोंच। पिछले कई वर्षों से रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव आते […]

You May Like

Breaking News

advertisement