आज़मगढ़: 17 दिवसीय गोवंश संरक्षण विशेष अभियान – मुख्य पशु चिकित्साधिकारी


आजमगढ़ 21 जनवरी– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि जनपद में अभी भी निराश्रित/ बेसहारा गोवंश के विचरण करते हुए किसानों के खेतों तक पहुँचकर उनकी फसलों को क्षति पहुँचा रहे हैं। उनके निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक 17 दिवसीय गोवंश संरक्षण विशेष अभियान चलाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगर निकायों में खुले में घूम रहे, खेतों में घूम रहे, सड़कों पर घूम रहे 806 निराश्रित गोवंश को जनपद में संचालित 43 अस्थाई/स्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किया गया है तथा सहभागिता के अन्तर्गत अभियान के दौरान कुल 145 गोवंश को लाभार्थियों को सुपुर्द कर दिया गया है, जिसके भरण पोषण के लिए शासन द्वारा निर्धारित 30 रु0 प्रति पशु प्रतिदिन की दर से लाभार्थियों को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक लगभग 1600 ग्राम पंचायते तथा 8 नगर पंचायते और 2 नगर पालिकाएँ निराश्रित गोवंश घोषित की जा चुकी हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि अपने-अपने गोवंश खुले में न छोड़ें, साथ ही यदि कहीं ग्राम पंचायत या नगर निकाय में निराश्रित गोवंश घूमता हुआ दिखाई पड़े तो उसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के व्यक्तिगत मो0नं0 9450616986 पर सूचना देकर निराश्रित गोवंश को संरक्षित करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे किसानों के फसल के नुकसान को रोका जा सके तथा सड़कों व रास्तों में होने वाली दुर्घटनाओं से निजाम पायी जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कोई भी कृषक जनपद में किसी भी दुकानदार से डीएपी उर्वरक 1200 मे खरीद सकता है

Fri Jan 21 , 2022
आजमगढ़ 21 जनवरी– जिला कृषि अधिकारी/अधिसूचित प्राधिकारी, डॉ0 गगनदीप सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 21 जनवरी 2022 को जनपद में इफ्को कम्पनी की 2880 मै0टन डीएपी प्राप्त हुई। उन्होने बताया कि साधन सहकारी समिति (पैक्स) में 1498 मै0टन, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार में 75 मै0टन, पीसीएफ […]

You May Like

Breaking News

advertisement