आजमगढ़ बेटी के शादी में पहुंचकर अमरूद का पौधा लगाते हुए पौधा भेंट करते हुए

आजमगढ़।
ग्राम पंचायत शेखपुरवा में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार दिन रविवार को शादी विवाह शादी की सालगिरह बर्थडे वहां पहुंच कर पौधा भेंट करते हैं पौधा लगाते हैं जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया की प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के आवाहन पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वहा पहुंचकर हम लोग पौधा लगाते हैं पौधा भेंट करते हैं आसपास के लोगों को भी जगरूक करते हैं की आप लोग भी पर्यवरण पर विशेष ध्यान दे आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को सेक्टर प्रभारी रतन यादव जी के भतीजी के शादी में पहुंचकर पौधारोपण किया गया जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने बताया कि रतन यादव के घर पहुंच कर पौधा लगाया गया उनके घर के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिससे कि इस समय जो नए-नए रोगों का प्रकोप चल रहा है उससे भी निस्तारण पाया जाए गुलाब चौरसिया ने बताया कि वृक्षारोपण हम लोगों का दायित्व बनता है जिससे कि वातावरण स्वच्छ रहे सुंदर रहे ऑक्सीजन मिलता रहे।
हरियाली लाये पौधा लगाए हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है पौधारोपण रतन यादव ने बताया कि संगठन द्वारा हमारे घर पर हमारे भतीजी के शादी में पहुंचकर पौधा लगाया इसके लिए संगठन को हम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।
आप लोग इसी तरह लगे रहे
बृजेश चौहान ने बताया कि हम लोग समाज हित के लिए पौधा लगातार जगह-जगह लगा रहे हैं दिन रविवार को जीवन में सबसे बड़ा काम पौधा लगाना है
आज के पौधारोपण में जिला अध्यक्ष सीपी यादव जिला महामंत्री ओंकार नाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी रतन यादव बृजेश चौहान ग्राम वासियों के साथ पौधा लगाया गया ग्राम पंचायत शेखपुरवा विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़




