आज़मगढ़:आजमगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, 6 घोषित प्रत्याशी में पुराने नेताओं को नहीं मिल सका टिकट

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

आजमगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, 6 घोषित प्रत्याशी में पुराने नेताओं को नहीं मिल सका टिकट

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 6 समेत 91 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। आजमगढ़ जिले की 6 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किए। आजमगढ़ सदर से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को, गोपालपुर विधानसभा से सत्येंद्र राय को प्रत्याशी बनाया। लालगंज से नीलम सोनकर भाजपा प्रत्याशी होंगी। मेहनगर सुरक्षित सीट से मंजू सरोज को टिकट मिला, दीदारगंज विधानसभा से कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को, निजामाबाद विधानसभा से मनोज यादव को टिकट दिया गया। खास बात है कि भाजपा ने पुराने नेताओं के साथ ही नए नेताओं पर दांव आजमाया है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय समाज पार्टी से भाजपा के गठबंधन में चुनाव लड़ीं मंजू सरोज को भाजपा ने मेहनगर सुरक्षित से रिपीट किया है। आजमगढ़ सदर से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को भी रिपीट किया गया है। दीदारगंज से कृष्ण मुरारी भी दूसरी बार लगातार भाजपा से लड़ रहे हैं। जबकि पूर्व सांसद लालगंज को इस बार लालगंज सुरक्षित विधानसभा से लड़ने का आदेश हुआ है। सबसे चौंकाने वाला फैसला निजामाबाद विधानसभा सीट से बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे अंगद यादव के भतीजे मनोज यादव को अखाड़े में उतारा गया है। निजामाबाद से डॉक्टर पीयूष यादव की भी मजबूत दावेदारी थी जबकि पिछला चुनाव लड़ चुके पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय समेत अन्य नेता भी थे। गोपालपुर से प्रत्याशी बदला गया है। 1991 से लगातार चुनाव लड़ रहे श्री कृष्ण पाल को इस बार टिकट नहीं मिल सका। वहीं युवा सत्येंद्र कुमार राय और भाजपा ने विश्वास जताया है।

बाइट :- ध्रुव सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:तमसा नदी के थाना सिधारी पुल के पास मिला शव पुलिस शिनाक्त मे जुटी

Fri Jan 28 , 2022
शव आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को दोपहर तमसा नदी में थाना सिधारी पुल के पास मिला है अगर कोई व्यक्ति पहचानता हो तो कृपया थाना प्रभारी सिधारी (मो0-9454402925) या थाना प्रभारी कोतवाली (मो0-9454402914) को अवगत कराने का कष्ट करें Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement