आज़मगढ़: किसान की बेटी सृष्टि यादव ने स्कूल गेम्स मे किया जनपद का नाम रौशन


आजमगढ़ 23 जनवरी– प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह द्वारा बताया गया कि सृष्टि यादव, पिता का नाम- श्री राजाराम यादव, पता-ग्राम करेन्हुआ, पो0 महराजपुर थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ की निवासिनी, इनके पिता एक किसान है, जो कृषि करते हैं, इनकी शिक्षा- बी0ए0, एम0ए0, बी0एड0 कर चुकी हैं, साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेती है व आल इण्डिया यूनिवर्सिटी (सितम्बर, 2014), उड़ीसा भुवनेश्वर में कबड्डी खेल प्रतियोगिता में अब्बल रहीl साथ ही इनको 1st IASF National Amateur Sports Games, 2021 जयपुर (राजस्थान) में रजक पदक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है और कई उपलब्धिया इनके द्वारा हासिल किया की गयी है।
अंशु यादव, पिता का नाम राजाराम यादव, पता-ग्राम करेन्हुआ, पो0 महराजपुर थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ की निवासिनी इनके पिता एक किसान है जो कृषि करते हैं इनकी शिक्षा-ये अभी 11वीं में अध्ययनरत। पढ़ाई के साथ ही इनके अन्दर जिम्नास्टिक से सम्बन्धित कलाकारी भी है, जिसकी प्रतियोगिता हेतु ये नेशनल स्कूल गेम्स-2016-17 हरियाणा सोनीपत में अब्बल रही व नेशनल स्कूल गेम्स-2017-18 कोलकाता में अब्बल रही l साथ ही नेशनल स्कूल गेम्स-2018-19 त्रिपुरा अब्बल रही व इनके द्वारा बहुत सारी उपलब्धिया हासिल की गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 173 वाहनों का किया गया चालान व 02 वाहनो को किया गया सीज

Mon Jan 24 , 2022
जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 173 वाहनों का किया गया चालान व 02 वाहनो को किया गया सीज दिनांक- 23.01.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में […]

You May Like

Breaking News

advertisement