आज़मगढ़: समय रहते हुए हमारे कार्यकर्ता को न्याय न मिला तो आन्दोलन को होगे वाध्य – शिव महन शिल्पकार


आजमगढ़ पूर्वांचल जनमोर्चा का जनपद इकाई आजमगढ़ का कार्यकर्ता बैठक मोर्चा कार्यालय पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी श्रीमती चंद्रमी देवी एवं संचालन रामसरन राम ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार ने अपने संबोधन में बताया कि आज हमारे कार्यकर्ता बैठक में एक मामला सामने आया है जो आजमगढ़ के सदर तहसील ग्राम सभा शहबाजपुर का है हमारे मोर्चा के जिला सचिव लाल बहादुर यादव के साथ अन्याय और अत्याचार तहसीलदार सदर नायब तहसीलदार कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल सुचित्रा यादव वह लेखपाल के सहयोगी गणों कुलदीप यादव, उपेंद्र यादव द्वारा थाना सिधारी के एसआई एवं अन्य सिपाहीयों एवं ग्राम प्रधान अजीत कुमार यादव वह उनकेसहयोगी गणों द्वारा धन और बल के बदौलत अधिकारी और कर्मचारियों को नाजायज दबाव में लेकर सिविल कोर्ट के स्थगन आदेश गाटा संख्या 406 में होने के उपरोक्त भी खड़ी फसल गेहूं एवं सरसों गन्ने को दो -दो जेसीबी मशीनों द्वारा तहस-नहस कर दिया गया और जमीन के बीचो-बीच से फाट बनाकर रास्ता बना दिया गया जमीनों को तहस नहस कर दिया गया और मौके पर रास्ते जैसी बात को बताया गया मौके पर गाटा संख्या 405 चकरोड कि जमीन पूरी तरह से खाली है उसके बगल में गाटा संख्या 404 है जिसके पत्थर नसब का आदेश उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पारित है जिसे बीते 8 माह हो चुका है उसके उपरोक्त भी उसका सीमांकन नहीं किया गया उपरोक्त वादों का अपील न्यायालय कमिश्नर आजमगढ़ में विचाराधीन एवं स्थगन आदेश पारित है सब कुछ होने के बावजूद भी उक्त क्षेत्र लेखपाल और राजस्व कर्मियों द्वारा सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर अपने सरकारी कर्मचारी के रुतबा को तार-तार करते हुए पुलिस बल के साथ एवं ग्राम प्रधान के सहयोगी यों के बल पर नाजायज लाभ लेकर मेरे कार्यकर्ता को मारपीट कर घायल कर उक्त जमीन पर कब्जा करने का काम किया गया जिसकी घोर निंदा हम लोग करते हैं इस सारी घटना को उपजिलाधिकारी सदर को अवगत कराया जा चुका है परंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण हम लोगों को न्याय मिलना असंभव सा दिख रहा है आज हम लोग प्रेस मीडिया बंधु के माध्यम से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ सरकार को यह अवगत कराया जा रहा है कि समय रहते हुए हमारे कार्यकर्ता को न्याय दिलाने का कार्य संपन्न हो अन्यथा दिनांक 13 फरवरी 2023 को को मजबूरन पूर्वांचल जनमोर्चा के लोगों को रोड पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!
बैठक में उपस्थित:-सर्व श्री:-धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव, अरविंद यादव, जगदीश मौर्य, राहुल गुप्ता, राजेंद्र कुमार, बालचंद जैसवारा, राजेश त्रिपाठी, रामलगन विश्वकर्मा,अध्यक्ष पुष्पा गौतम, सविता गौतम सुमित आदि लोग उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्यांश प्रतिनिधि मंडल ने किया जिला कलेक्टर से मुलाकात

Sat Feb 11 , 2023
प्रतिनिधि मंडल ने सूर्यांश प्रांगण में संचालित समस्त गतिविधियों की दिया जानकारियां जांजगीर-चांपा 11 फरवरी 2023/ “सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति” के  संरक्षक हरदेव टंडन और मोहरसाय खरसन के अगुवाई में 10 फरवरी को जांजगीर-चांपा जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से सौजन्य मुलाकात किया और सूर्यांश प्रांगण […]

You May Like

Breaking News

advertisement